Ind vs Pak Women Asia Cup: दिल थाम लीजिए, भारत और पाकिस्तान टकराएंगे आज, हरमन सेना का गजब है रिकॉर्ड

Women Asia Cup India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप का महामुकाबला आज खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी-20 में 10 में से 8 बार घुटना टेकने के लिए मजबूर किया है।

INDvspak

सिलहट: पाकिस्तान महिला टीम को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में गुरुवार को थाइलैंड जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने हराकर उलटफेर कर दिया। तीन मुकाबलों में पाकिस्तान की यह पहली हार है। आज इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला होगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रेकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। बावजूद इसके भारतीय टीम इस विपक्षी को आज हल्के में नहीं लेगी। पिछले मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद आसान जीत दर्ज करने वाला भारत इस मैच में अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगा।
पिछले मैचों में आठ बदलाव
भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में कुल मिलाकर आठ बदलाव किए और अपनी दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को मौके दिए। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम निश्चित रूप से अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। यह दोनों टीमें अभी तालिका में पहले दो स्थान पर बनी हुई हैं। भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और वह टॉप पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे पर। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद भारत ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी को पिछले एक-एक मैच में आराम दिया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत के लिए इन दोनों का फिर से एक साथ उतरना तय माना जा रहा है।

हरमन, जेमिमा शानदार लय में
कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं जबकि चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स भी लगातार रन बना रही हैं। दीप्ति शर्मा भी बैट के साथ ही गेंद के साथ भी अच्छी लय में हैं। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसके बैटर को मलयेशिया और बांग्लादेश के खिलाफ खास मौका नहीं मिला क्योंकि उनके सामने छोटा लक्ष्य था, लेकिन थाईलैंड के खिलाफ वे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। थाईलैंड के खिलाफ मिली हार से उनके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा होगा जिसका फायदा भारत को हो सकता है।