IND vs SA, 1st T20: दिल्ली की गर्मी खिलाड़ियों को सताएगी, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से 5 टी20 की सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी गैरहाजिरी में केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान होगी. उन्होंने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी रोहित के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी की थी. लेकिन, कप्तानी में उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. अब केएल राहुल के पास उस हार का हिसाब चुकता करने का मौका है. हालांकि, इसमें पिच का रोल काफी अहम होगा.

IND vs SA, 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पहला टी20 खेला जाएगा. जानिए पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? (PC-Indian cricket team instagram)

आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और इस मैदान पर खेले गए पिछले टी20 मुकाबलों का रिकॉर्ड कैसा है?

अब तक दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन, भारत इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलेगा. इससे पहले हुए दो मैच में से एक टीम इंडिया जीती है और एक में हार झेली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 में पिच सूखी रह सकती है. वैसे भी, इस मैदान पर रन बनाना कभी आसान नहीं रहा है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 155 के आसपास है. वहीं, रन चेज करते वक्त यह औसत गिरकर 145 हो जाता है.

एक बार ही टी20 में 200 से अधिक रन बने
इस मैदान पर इंटरनेशनल टी20 में सिर्फ 1 बार ही 200 प्लस का स्कोर बना है. भारत ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 202 रन बनाए थे और मुकाबला 53 रन से जीता था. वहीं, 159 रन से ज्यादा का स्कोर कभी चेज नहीं हुआ है. यहां पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करना भी आसान नहीं रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो मौकों पर ही 160 रन से ज्यादा बना पाई है. ऐसे में 160 रन से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना इस पिच पर आसान नहीं है. इसके अलावा, पहले बल्लेबाजी करने वाली और रन चेज करने वाली टीमों ने यहां बराबर मैच जीते हैं. इससे पता चलता है कि टॉस का रोल निर्णायक नहीं होता है.