भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज अरुण जेटली स्टेडियम में है। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार मिली थी, जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने दूसरे वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दिया था। आज जो भी टीम जीतेगी सीरीज अपने नाम कर लेगी।
बन जाएगा एक रिकॉर्ड
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत साल की कुल 37वीं अंतरराष्ट्रीय जीत रही। इसके साथ ही उसने अपने एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साल 2017 में टीम इंडिया ने कुल 37 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते थे। एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय जीत का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने साल 2003 में कुल 38 मैचों जीते थे। साल 2017 में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंची थी पर चूक गई थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया की लय को देखते हुए यही लग रहा है कि नया रिकॉर्ड बन कर रहेगा।
मैदान का रिकॉर्ड
अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले चार वनडे मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से पिछले दो मुकाबले भारत ने गंवाए हैं। भारत ने यहां अपना पिछला मैच इसी साल जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट का खेला था, जहां उसे शिकस्त मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।