तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी। इस तरह तीन मैच की सीरीज में अब मेजबानों के पास 1-0 की लीड हो चुकी है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।
-
1/5
9 रन पर 5 विकेट, 15 साल का कलंक, भारत की जीत में रिकॉर्ड बुक तहस-नहस
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की तूफानी गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारत ने बुधवार रात तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया। जवाब में 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया। नमी और उछालभरी पिच पर सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये जबकि केएल राहुल ने 56 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बने हैं।
-
2/5
धवन से आगे निकले सूर्या
सूर्यकुमार यादव कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके इस साल 21 मैच में 732 रन हो गए हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। शिखर ने 2018 में भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 689 रन बनाए थे।
-
3/5
पांचवीं बार पावरप्ले में पांच विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने मैच शुरू होने के 15 गेंदों के अंदर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेजा दिया। भारत ने इस मैच में सिर्फ नौ रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती 5 विकेट समेट दिए। यह पांचवां मौका था, जब भारतीय गेंदबाजों ने किसी टी-20 मैच में पावरप्ले के अंदर पांच विकेट लिए।
-
4/5
साउथ अफ्रीका पर लगा कलंक
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवाए थे। वहीं भारत ने इससे पहले पावरप्ले में 5 विकेट एशिया कप 2022 में लिया था। उस दौरान टीम ने अफगानिस्तान की आधी टीम को 20 रन पर पवेलियन भेज दिया था।
-
5/5
सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाए
साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम बन गई। इस मैच में सिर्फ नौ रन बनाने में शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने इसी साल एशिया कप में भारत के खिलाफ 20 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए थे। ये वही मैच है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने कमाल किया था।