IND vs SA: तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी से अपना कहर बरपाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी।
तिरूवनंतपुरम: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और विकेट चटकाने की वजह से उनकी टीम कामयाब रही। जीत के लिये 107 रन का लक्ष्य भारत ने 16.4 ओवर में रोहित और विराट कोहली के विकेट गंवाकर हासिल किया। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के मैचों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हमें पता था कि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी और पूरे मैच में पिच में नमी बनी रही। धूप नहीं होने से शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था और दोनों टीमें मैच में थी लेकिन हमने विकेट लिये थे जो मैच का निर्णायक मोड़ रहा।’
उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआती ओवरों में पांच-छह विकेट निकाले। परिस्थितियां जो भी हो, आपको अपने प्लान पर अमल करना होता है। हमारे गेंदबाजों ने ठीक वैसा ही किया। हम जानते थे कि 107 का लक्ष्य आसान नहीं होगा और कभी-कभी आपको परिस्थितियों को समझकर अपने शॉट का चुनाव करना होता है।’
इसके अलावा मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल राहुल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में दो विकेट गिरने के बाद जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और राहुल के बीच साझेदारी हुई वह कमाल की थी। मैच शुरुआती विकेट गिरने के बाद एक छोर को संभाले रखना और दूसरे छोर से रन बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है, जो कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर किया।’
बता दें कि तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया और अर्शदीप सिंह के साथ दीपक चाहर ने मिलकर मेहमान टीम को 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बनाने दिया।
मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिला जबकि अक्सर पटेल को भी एक सफलता हासिल हुई। मैच में साउथ अफ्रीका के चार ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला।
वहीं मैच गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, ‘एक ईकाई के रूप में हम बल्लेबाजी में नाकाम रहे। हम हालात के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके जबकि उनके बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन बल्लेबाज रन ही नहीं बना सके थे।’