Ind vs SA Dream11 Tips: भारत-अफ्रीका मुकाबले में ज्यादा अंक दिला सकते हैं अय्यर-रबाडा, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

IND vs  SA Dream 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में भिड़ंत . (@BCCI)

IND vs SA Dream 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में भिड़ंत

नई दिल्ली. शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका से रविवार (9 अक्टूबर) को भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहला मुकाबला 9 रन से जीता है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत की तरफ से पहले मुकाबले में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में 48 रनों की पारी खेली. एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम 110 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की तूफानी अर्धशतकों की बदौलत टीम 249 रन बनाने में सफल रही. भारत के बल्लेबाजों को कगिसो रबाडा से भी बचकर रहना होगा.

India vs South Africa Dream 11

कप्तान-श्रेयस अय्यर

उपकप्तान-कगिसो रबाडा

विकेटकीपर-क्विंटन डि कॉक

बल्लेबाज-शिखर धवन, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन

ऑलराउंडर-शार्दुल ठाकुर, वेन पर्नेल

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आवेश खान

भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनडिगी और तबरेज शम्सी.

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.