नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे सीरीज में भी अपना दबदबा कायम करने को बेताब होगी. 6 अक्टूबर से दूसरी पंक्ति की टीम इंडिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचौं की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. हालांकि, पहला वनडे मैच खेले जाने से पहले ही इसमें रुकावट की भविष्यवाणी होने लगी है. दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले पहले वनडे क्रिकेट मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
मैच से एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ में जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुकाबले वाले दिन यानी छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में यह वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है. इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था. उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था.
इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी. स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है. इकाना स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी. इससे पहले भारत यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले खेल चुका है.
ऐसी है इकाना स्टेडियम की पिच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच संतुलित है और बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा होता है. पिचें काली मिट्टी से बनी होती हैं, इसलिए गेंदबाज विकेट से महत्वपूर्ण मात्रा में उछाल निकाल सकेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को फायदा होगा. सीमर खेल के शुरुआती ओवरों में कुछ हलचल मचा सकते हैं. ट्रैक पर अतिरिक्त उछाल भी उन्हें मदद करेगा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच चिपचिपी हो सकती है और इस तरह गेंदबाज अंतिम ओवरों में गेंद को गति देने की कोशिश करेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है: