Ind vs SA: बिना विकेट लिए भी छा गए रविचंद्रन अश्विन, शायद ही देखी होगी ऐसी गेंदबाजी

Ind vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा। मैच में अश्विन को छोड़ कर सबने विकेट लिए लेकिन बावजूद इसके वह अपनी किफायती बॉलिंग से छा गए।

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

तिरुवनंतपुरम: तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। हालांकि इसके बावजूद मेहमान टीम ने 20 ओवर में जैसे-तैसे 106 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी के में अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल को भी दो सफलता मिली। मैच में टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी। रविचंद्रन अश्विन और अक्सर पटेल। अक्सर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 16 रन खर्च कर 1 विकेट लिए।

वहीं दूसरे स्पिनर अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन फिर भी वह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बनकर उभरे। अश्विन ने बेशक मैच में कोई विकेट हासिल नहीं किए हो लेकिन उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी से बांकी के बॉलर को खूब मदद की। अश्विन ने मैच में चार ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने एक मेडन के साथ सिर्फ 8 रन खर्च किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 2 को रहा। इस तरह अश्विन बिना विकेट लिए भी टीम इंडिया के लिए अपना काम कर गए।

बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और राहुल ने मचाया धमाल
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखी थी। हालांकि बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन वापस लौट गए। वहीं विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ तीन रन के योगदान के बाद अपना विकेट गंवा बैठै।

हालांकि इसके बाद टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल कर टीम इंडिया को 3.2 ओवर रहते ही जीत दिला दी। मैच में सूर्यकुमार यादव ने महज 33 गेंद में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्का भी शामिल था।

इसके अलावा उप कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी काफी धीमी लेकिन परिस्थिति के अनुसार ने उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन काम किया। राहुल ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और चार छक्के भी लगाए।