India vs South Africa Guwahati: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान सांप निकलने की वजह से मैच रोकना पड़ा था, हालाँकि, कुछ मिनटों के बाद दोबारा फिर से सबकुछ नॉर्मल हो गया।
गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत से ज्यादा चर्चा बारसपारा स्टेडियम में सांप निकलने और बत्ती गुल होने की हो रही है। अब पूरे मामले में असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने तड़का लगाते हुए अजीबोगरीब बयान दे दिया है। सैकिया का मानना है कि मैदान में सांप मैच का आनंद लेने पहुंचा था। मैच शुरू होने से पहले बारिश की वजह से मैच में रुकावट का अनुमान था, लेकिन सांप ने आकर महफिल लूट ली।
पूरा वाकया पहली पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। यानी जब भारत बैटिंग कर रहा था। देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे यकीन है कि सांप भी मैच का आनंद ले रहा था और खिलाड़ियों को करीब से देखना चाहता था। तभी अंदर तक घुस गया। हर गेंद पर छक्के और चौके लग रहे थे। सांप बहुत दुखी हुआ होगा जब हमारे ग्राउंड स्टाफ के बोरो जी ने उसे पकड़ लिया और उसे खेल के मैदान से बाहर कर दिया।’