Ind vs Sa: सांप करीब से मैच देखना चाहता था इसलिए अंदर आ गया, असम क्रिकेट संघ के सचिव का अजीबोगरीब बयान

India vs South Africa Guwahati: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान सांप निकलने की वजह से मैच रोकना पड़ा था, हालाँकि, कुछ मिनटों के बाद दोबारा फिर से सबकुछ नॉर्मल हो गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत से ज्यादा चर्चा बारसपारा स्टेडियम में सांप निकलने और बत्ती गुल होने की हो रही है। अब पूरे मामले में असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने तड़का लगाते हुए अजीबोगरीब बयान दे दिया है। सैकिया का मानना है कि मैदान में सांप मैच का आनंद लेने पहुंचा था। मैच शुरू होने से पहले बारिश की वजह से मैच में रुकावट का अनुमान था, लेकिन सांप ने आकर महफिल लूट ली।

पूरा वाकया पहली पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। यानी जब भारत बैटिंग कर रहा था। देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे यकीन है कि सांप भी मैच का आनंद ले रहा था और खिलाड़ियों को करीब से देखना चाहता था। तभी अंदर तक घुस गया। हर गेंद पर छक्के और चौके लग रहे थे। सांप बहुत दुखी हुआ होगा जब हमारे ग्राउंड स्टाफ के बोरो जी ने उसे पकड़ लिया और उसे खेल के मैदान से बाहर कर दिया।’

स्टेडियम में सांप निकलने के बाद दूसरी बार तब खेल रोका गया, जब चार में से एक फ्लड लाइट टावर की बत्ती चली गई। मैच 15 -20 मिनट तक नहीं हुआ। हालांकि सैकिया ने इस घटना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी घटना है। एक एमसीबी ट्रिप हो गया और इसे तुरंत ही ठीक कर दिया गया। मुझे लगता है कि हमारे पास स्टेडियम में एलईडी सिस्टम नहीं है। यह एक ऑल-मेटल सिस्टम था इसलिए हम अगले दो-तीन महीने के भीतर इसे बदलने जा रहे हैं।

बताते चलें कि इस हाई स्कोरिंग मैच में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 237 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी हार नहीं मानी। डेविड मिलर आखिरी तक डटे रहे, लेकिन उनका तूफानी शतक बेकार चला गया क्योंकि प्रोटियाज टीम टारगेट से 16 रन पीछे रह गई।