IND vs SA: विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया गहरा जख्म, तस्वीरों में देखें तीसरे टी20 का रोमांच

IND vs SA, 3rd ODI: तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। हालांकि टीम सीरीज के शुरुआत दो मैच में जीत दर्ज कर अजेय बढ़त बना ली थी। वहीं तीसरे मैच में मेहमान टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया।

  • विश्व कप से साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया जख्म, तीसरे टी20 में 49 रनों से हराया, देखें तस्वीरों में मैच का रोमांच

    विश्व कप से साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया जख्म, तीसरे टी20 में 49 रनों से हराया, देखें तस्वीरों में मैच का रोमांच

    <p>तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ राइली रूसो ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली।</p>
     

  • क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक

    क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक

    <p>भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के लिए क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे। खराब फॉर्म में चल रहे बावुमा ने एक बार फिर से निराश किया और सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। हालांकि डिकॉक ने एक छोर को संभालने रखा और गुवाहाटी में जहां से उन्होंने पारी को छोड़ा था वहीं से उन्होंने आगाज किया। क्विंटन मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 43 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। </p>
     

  • राइली रूसो का शतक

    राइली रूसो का शतक

    <p>साउथ अफ्रीका की पारी के सबसे बड़े स्टार राइली रूसो रहे। राइली रूसो ने मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके भी लगाए। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने मैच में निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया।</p>
     

  • मिलर ने दिखाया किलर रूप

    मिलर ने दिखाया किलर रूप

    <p>सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक जड़ने वाले डेविड मिलर तीसरे मैच में बल्लेबाजी के लिए नीचे उतरे लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच गेंद का सामना करते हुए 19 रन बना दिए। इस दौरान मिलर ने तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 23 रनों का योगदान।</p>
     

  • विकेट पर दे मारे थे पैर

    विकेट पर दे मारे थे पैर

    <p>साउथ अफ्रीका के लिए मैच में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले राइली रूसो मैच के दौरान अपना नियंत्रण खोकर विकेट पर ही पैर मार बैठे थे। इसके बाद कुछ देर लिए खेल को रोक भी गया था। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया।<br /></p>
     

  • मांकड़िंग से हो जाता खेल

    मांकड़िंग से हो जाता खेल

    <p>सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स पारी के 16वें ओवर में दीपक चाहर के हाथ से जब तक गेंद निकलती वह अपने क्रीज से बाहर निकल गए लेकिन चाहर की उन पर पैनी नजर थी और उन्होंने गेंद को हाथ से नहीं छोड़ा। इस दौरान भारतीय टीम के इस गेंदबाज के पास पूरा मौका था कि वह साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को मांकड़ नियम के तहत रन आउट कर देते लेकिन उन्होंने चेतावनी के तौर पर ऐसा नहीं किया। </p>
     

  • भारतीय गेंदबाज रहे बेअसर

    भारतीय गेंदबाज रहे बेअसर

    <p>टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार दूसरे मैच में भी महंगे साबित हुए। भारत के लिए मुकाबले में सिर्फ दीपक चाहर और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। हालांकि वह काफी महंगे भी रहे। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से निराश किया।</p>
     

  • श्रेयस अय्यर का रॉकेट थ्रो

    श्रेयस अय्यर का रॉकेट थ्रो

    <p>मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही। भारतीय की 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए। वहीं तीसरा विकेट रन आउट के रूप में क्विंटन डिकॉक का मिला। टीम को यह विकेट श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो से हुआ। डिकॉक ने मैच में 43 गेंद में 68 रनों की पारी खेली।</p>
     

  • ऋषभ ने दिखाया तेज तर्रार अंदाज

    ऋषभ ने दिखाया तेज तर्रार अंदाज

    <p>लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 14 गेंद में 27 रन बनाए। हालांकि उनके जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा बिना रन बनाए ही पवेलियन वापस लौट गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। </p>
     

  • कार्तिक ने दिखाया दम

    कार्तिक ने दिखाया दम

    <p>भारत के लिए मैच में सबसे अधिक दिनेश कार्तिक ने 46 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में कार्तिक ने 21 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने चार छक्के और इतने ही चौके लगाए। इसके अलावा दीपक चाहर ने भी 31 रनों का योगदान दिया।</p>
     

  • गेंदबाजी में चमके प्रीटोरियस

    गेंदबाजी में चमके प्रीटोरियस

    <p>गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक ड्वेन प्रीटोरियस ने ती विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वर्ने पर्नेल को दो-दो विकेट मिला जबकि लुंगी एनगिडी ने एक विकेट लिया। </p>