India vs South Africa T20: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली के टी-20 से संन्यास और भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने का सपना देखने वाले शोएब अख्तर अचानक हितैशी बन गए। रविवार को वह मैच के दौरान भारत के गिरते विकेट पर नाराज होते दिखाई दिए। इसके पीछे की वजह क्या थी आइए जानते हैं…
नई दिल्ली: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में हार मिली। इस हार के बाद हालांकि भारतीय क्रिकेट फैंस में कुछ खास नाराजगी नहीं देखी गई, लेकिन सीमापार पाकिस्तान में हर कोई रोते और बिलखते नजर आया। रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने तो यहां तक कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को मरवा रही है। जब भारत के धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे तो पाकिस्तानी पेसर तड़पते नजर आ रहा था।
शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- मैंने क्या कहा था भारत को हारना नहीं है। यहां तक 4 विकेट गिर गए। ये तो पाकिस्तान को मरवा रहे हैं। इस तड़प के पीछे दरअसल वजह यह है कि शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने वाली पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जो समीकरण बन रहे थे उसके अनुसार भारत को यह मैच जीतना जरूरी था। इस वजह से शोएब अख्तर तड़पते दिखे।
दूसरी ओर, कुछ ही दिन पहले जब पाकिस्तान टीम भारत के बाद जिम्बाब्वे से हारी तो शोएब अख्तर बौखलाहट में यह बोल गए कि कोई भारत भी तीस मार खां नहीं है। कुछ दिन में वह भी हारकर लौट आएगी। उन्होंने विराट कोहली के लिए कहा था कि उन्हें टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।
अब जब पाकिस्तान टीम फंसी है तो शोएब अख्तर को भारत की जीत चाहिए और रोचक बात यह है कि खिलाड़ियों के बिना अच्छा प्रदर्शन के वह जीत नहीं सकता। यानी शुरुआती दो मुकाबलों विराट कोहली का बल्ला बोला था तो भारत को जीत मिली थी। यहां वह सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। कुल मिलाकर बिना मतलब के शोएब अख्तर भारत की जीत की दुआ नहीं कर रहे थे।
वहीं, भारतीय क्रिकेट फैंस तो इस संयोग से खुश हैं कि भारतीय टीम ने लीग चरण में साउथ अफ्रीका से हार के बाद 2011 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।