IND vs SA: वो 3 अफ्रीकी पेसर्स जो बजा रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी

India vs South Africa: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब गितनी के दिन बचे हैं। सभी टीमें इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले आज से आखिरी टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से है

IND vs SA: वो 3 अफ्रीकी पेसर्स जो बजा रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी

IND vs SA: वो 3 अफ्रीकी पेसर्स जो बजा रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ स्वदेश में तीन बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली है। इसमें एक बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली जबकि दो बार सीरीज बराबरी पर छूटी है। यानी भारत ने अपने देश में कभी साउथ अफ्रीका को नहीं हराया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज तिरुअनंतपुरम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहेंगी। मगर भारत को इन तीन प्रोटियाज पेसर्स से सबसे ज्यादा खतरा होगा।

 

  • ​लुंगी एनगिडी

    ​लुंगी एनगिडी

    26 साल के इस राइट आर्म पेसर ने भले ही टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, लेकिन विकेट 4 चटकाए हैं। दोनों मैच भारत में ही खेले गए थे। इस सीजन में उन्होंने 7 मैच में 13 शिकार किए हैं।

  • ​एनरिच नॉर्ट्जे

    ​एनरिच नॉर्ट्जे

    यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। साल 2020 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नॉर्ट्जे ने 16 मैच में 22 शिकार किए थे। भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी उन्हें बखूबी पता है।

     

    ​कागिसो रबाडा

    ​कागिसो रबाडा

    27 साल का यह दाएं हाथ का पेसर टी-20 स्पेशलिस्ट हैं। भारत में खूब आईपीएल मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया के खिलाफ 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 6 विकेट चटकाए हैं। अपनी पेस से वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

  • ​पिछली सीरीज ड्रॉ रही थी

    ​पिछली सीरीज ड्रॉ रही थी

    इसी साल जून में दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ चुकी हैं। यह सीरीज भारत में ही खेली गई थी जहां मेहमान टीम ने 2-2 से बराबरी हासिल की थी। उस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते लेकिन भारत ने इसके बाद दो मैच जीतकर बराबरी हासिल की। आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

     

    ​भारत की संभावित प्लेइंग XI

    ​भारत की संभावित प्लेइंग XI

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

  • ​साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

    ​साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

    तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, राइली रूसो, डेविड मिलर, ट्रिस्टान स्टब्स, मार्को यानसेन, ड्वेन