Ind vs Sl: अले-अले, मोटे-मोटे गाल हैं तेरे… फूट-फूटकर रोते फैन को पुचकारते दिखे रोहित शर्मा, यूं कराया चुप

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक रोते युवा फैन को दुलारते-पुचकारते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वह रोहित से मिलने के लिए रोने लगा था।

 rohit_fan

गुवाहाटी: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है। टीम प्रैक्टिस कर रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा को पता चला कि कुछ फैंस उनसे मिलना चाहते हैं और उनमें से एक 10-15 वर्ष का लड़का तो फूट-फूटकर रो रहा है। कप्तान रोहित सीधे रोते बच्चे के पास के पहुंच गए। उन्होंने न केवल बच्चे को चुप कराया, बल्कि उसके साथ फोटो भी खिंचवाई।

रोहित ने जिस अंदाज में बच्चे को चुप कराया उसकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, रोहित ने पहुंचते ही यह कहते हुए आंसू पोछे कि मोटे-मोटे गाल लेकर रोते नहीं। अले-अले क्यों रो रहा है बच्चे…। यह सुनकर बच्चा कुछ कहता है और रोहित कहते चलो आ जाओ फोटो खिंचवाते हैं। इस तरह कुछ देर में बच्चा चुप हो जाता है। वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

बच्चा न केवल अपने आंसू पोछता है, बल्कि मुस्कुराते हुए कैमरे के आगे तस्वीरें भी खिंचवाता है। बूता दें कि भारतीय टीम को पहला वनडे गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। वह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जबकि बांग्लादेश में चोट की वजह से क्रिकेट से बाहर थे। इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों का आगाज माना जा रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालेज, कसुन राजिथा, जेफरी वांडरसे और सदीरा समरविक्रमा।