IND vs SL Asia Cup: मुकाबला शुरू होने से पहले ही हार चुकी थी टीम इंडिया, गलती खिलाड़ियों की नहीं किस्मत ही खराब निकली!

India vs Sri Lanka Asia Cup 2022: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में हार मिली। भारत की यह लगातार दूसरी हार है। मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन मैच का नतीजा पहली गेंद डाले जाने से पहले ही आ चुका था। टीम इंडिया की हार पक्की हो चुकी थी।

दुबई: भारतीय एशिया कप के सुपर-4 में लगातार दूसरा मुकाबला हार गया। पाकिस्तान की तरह श्रीलंका के खिलाफ भी टीम को एक गेंद रहते हार मिली। दोनों बार आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ कई गलतियां की लेकिन सबसे बड़ी कहानी कुछ और ही है। टीम इंडिया इस मुकाबले को शुरू होने से पहले ही हार चुकी है। यह हम नहीं रिकॉर्ड बता रहे हैं।

लक्ष्य का पीछा करना जीत की गारंटी
क्रिकेट के खेल को काफी अप्रत्याशित माना जाता है, लेकिन जब मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा हो तो ऐसा नहीं होता है। दुबई में टॉस के साथ ही मुकाबले का नतीजा तय हो जाता है। यही वजह है कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप और अब एशिया कप में ऐसी हार झेलनी पड़ी। यह लक्ष्य का पीछा करना जीत की गारंटी होती है।

रिकॉर्ड तो देखिए
कोरोना के बाद से दुबई के मैदान पर 19 टी20 मुकाबले खेल गए हैं। इसमें 13 मुकाबले पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के थे। इसमें 12 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल और फाइनल को 170+ रन बनाकर जीता था। इस एशिया कप में यहां 6 मुकाबले हुए हैं और 5 में पहले खेलने वाली टीम हार गई है। यानी कुल 19 मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 17 बार विजेता रही।

सिर्फ दो बार पहले खेलने वाली टीम जीती
दुबई में सिर्फ दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड और एशिया कप में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को हराया। न्यूजीलैंड भी वह मुकाबला हार ही गया था। 172 रनों के जबाव में स्कॉटलैंड ने 156 रन ठोक दिए थे। हॉन्गकॉन्ग ने भी भारत के खिलाफ 150+ रन बना दिए थे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलने उतरा और मुकाबला हार गया।