IND vs SL: हार्दिक पंड्या के 5 तुरुप के इक्के, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिया मौका, अब बने जीत के हीरो

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया ने नए साल का आगाज जीत के साथ किया है. टीम ने टी20 सीरीज के (IND vs SL) पहले मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से कम का स्कोर बनाकर मैच जीतने में सफल हुई है. दीपक हुडा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पहले मैच में जीत के 5 हीरो वही रहे, जिन्हें मौके नहीं मिले या टीम में नहीं चुने गए थे. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं:

1.दीपक हुडा टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला था. अब नए साल पर मिले मौके को उन्होंने हाथ से नहीं जाने दिया. नाबाद 41 रन की पारी में उन्होंने एक चाैका और 4 छक्का जड़ा. स्ट्राइक रेट 178 का रहा. उन्होंने छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ मिलकर 35 गेंद पर 68 रन की नाबाद साझेदारी की. इस कारण टीम 160 से अधिक का स्कोर बना सकी.

2.ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था. पिछले दिनों उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर वनडे में दोहरा शतक ठोका था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में बल्ले से 16 रन जड़ दिए थे. उन्होंने 29 गेंद पर 37 रन बनाए. शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद उन्होंने ही टीम को संभाला. मैच जब राेमांचक स्थिति में था, तब उन्होंने चरित असलंका का बेहतरीन कैच भी पकड़ा.

3.उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल सीरीज खेलने का मौका मिला, लेकिन वे भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके. कई दिग्गज उन्हें अच्छी स्पीड के कारण टीम में जगह दिए जाने के पक्ष में थे. पहले टी20 में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी शामिल है. वे उमरान की 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर कैच आउट हुए. शनाका ने 27 गेंद पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

webstory

18 साल के शेख रशीद सीएसके से खेलेंगे

4.तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया. अब वापसी करते हुए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 2 अहम विकेट झटके. इसमें कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे का विकेट शामिल है. इन दोनों ने टी20 एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था.

5.शिवम मावी ने पहले टी20 से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उप्र के युवा तेज गेंदबाज ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. पिछले दिनों आईपीएल के ऑक्शन में भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. अब उन्होंने पंड्या की ही कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू भी किया.