IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच में भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भी कमाल दिखाया।
IND vs SL: भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 215 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 6 विकेट गंवाकर 219 रन बना लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
केएल राहुल ने दिखाया बल्ले का दम, गेंदबाजों ने भी किया कमाल
तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने केएल राहुल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की मदद से श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली है। बल्लेबाजी के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनों ही गेंदबाजों ने भारत के लिए तीन-तीन विकेट हासिल किए।
नुवानिडू फर्नांडो ने जड़ा अर्धशतक
श्रीलंका के लिए सबसे अधिक नुवानिडू फर्नांडो ने 63 गेंद में 50 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए। नुवानिडू फर्नांडो श्रीलंका के लिए दूसरे वनडे में ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे। नुवानिडू फर्नांडो को पाथुम निशंका की जगह मिली थी।
कुशल मेंडिस ने भी खेली उपयोगी पारी
नुवानिडू फर्नांडो विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 34 गेंद में 34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा दुनिथ वेलालागे ने भी 34 गेंद में 32 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
कुलदीप यादव का चला स्पिन मैजिक
इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप अपने स्पेल के पहले ही ओवर में विकेट लेकर श्रीलंका को करारा झटका दिया। मैच में कुलदीप के खाते में कुल तीन विकेट आए जिसमें उन्होंने 51 रन खर्च किए।
सिराज ने भी दिखाया अपना जलवा
कुलदीप के साथ मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने मैच में श्रीलंका के निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगाई। इस तरह उनके खाते में भी कुल तीन विकेट आए। उन्होंने 5.4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 30 रन खर्च किए।
रोहित और शुभमन नहीं दिखा सके कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ठोस शुरुआत नहीं दिला पाए। रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभमन गिल 12 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे थे।
विराट खा गए श्रीलंकाई गेंदबाज से चकमा
इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह सिर्फ 4 बनाकर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभालते हुए 28 रनों की पारी खेली।