IND vs SL: विराट कोहली यूं ही नहीं किंग कहलाते हैं। मैच के दौरान हुए भयानक हादसे के बाद दोनों चोटिल श्रीलंकाई खिलाड़ियों का हाल-चाल जानने पहुंचे।
तिरुवनंतपुरम: भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे में रिकॉर्ड 317 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया। इस शर्मनाक हार से ज्यादा श्रीलंकाई टीम को उनके दो खिलाड़ियों की चोट अखर रही होगी। मैदान पर चोट लगना, इंजरी होना आम बात है, लेकिन जिस अंदाज में दो श्रीलंकाई खिलाड़ी टकराए वो हादसा डराता है। मैच में 46वां वनडे शतक ठोकने वाले विराट कोहली ने बाद में भी दिल जीता, जब दोनों प्लेयर्स का हाल-चाल जानने पहुंच गए।
वांडरसे-बंडारा में टक्कर
दरअसल, भारतीय पारी के 43वें ओवर में विराट कोहली के चौके को रोकने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर आशेन बंडारा और जेफ्रे वांडरसे के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसकी वजह से लंबे समय तक खेल रोकना पड़ा। भारतीय फिजियो कमलेश जैन भी उनकी मदद के लिए मैदान पर आए। बाद में दोनों क्रिकेटरों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। मैच में वैसे जेफ्रे वांडरसे काफी महंगे साबित हुए, जिन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन लुटा दिए। बल्लेबाजी में उनकी जगह बतौर कनकशन सब्टीट्यूट दुनिथ वेलालागे उतरे, लेकिन न तो आशेन बंडारा बैटिंग करने आए और न ही उनकी हेल्थ पर कोई अपडेट दिया गया।
फिर पूरा किया शतक मैच के दौरान भी कप्तान कोहली इस टकराव को लेकर टेंशन में नजर आए। विरोधी कप्तान दासुन शनाका से लगातार बात कर रहे थे। शायद प्लेयर्स का हालचाल जान रहे थे। ये सब तब हुआ जब कोहली का शतक पूरा नहीं हुआ था। बाद में उन्होंने 110 बॉल में 13 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 166 रन बनाए।
‘विराट’ होते जा रहे वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत (317 रन) में आकर्षण का केंद्र रहे विराट कोहली। शतकों के बीच एक बार फिर लौटे प्लेयर ऑफ द सीरीज विराट ने पिछले चार वनडे में अपना तीसरा शतक जड़ा। यह वनडे इंटरनेशनल में उनका 46वां शतक है। उनके अलावा ओपनर शुभमन गिल (116 रन, 97 बॉल, 14 फोर, 2 सिक्स) ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। इन दो जोरदार पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।