टीमें इस प्रकार है
2023-01-07
info@solantoday.com , +919857131325
दूसरा बड़ा स्कोर 201 रन का है, जो इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। यहां पर कभी भी 150 से कम रन नहीं बने हैं। इसलिए गेंदबाजों के बजाय बल्लेबाजों के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है कि वे यहां अधिक से अधिक रन बनाएं। पिछले चार मैचों में भारत ने यहां तीन मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है। भारत और श्रीलंका क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में इस मैदान पर पहली बार भिड़ेंगे।
अर्शदीप सिंह को अपनी लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है। डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर सनसनी मचाने वाले शिवम मावी भी दूसरे मैच में चार ओवर में 53 रन लुटाए थे। वहीं, उमरान मलिक ने जरूर तीन विकेट लिए, लेकिन चार ओवर में 48 रन खर्च किए। दूसरी ओर श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने भारत के चार विकेट मात्र 34 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए थे।
राहुल सिर्फ पांच रन बनाकर मदुशंका की गेंद पर विकेट के पीछे कुशल मेंडिस को कैच थमा बैठे। उनके पास अपने आपको साबित करने का मौका था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (65), सूर्यकुमार यादव (51) और शिवम मावी (26) के प्रयासों से भारतीय टीम 207 रन के लक्ष्य के जवाब में 190 रन तक पहुंच सकी थी। पटले ने 24 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। अक्षर ने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.