IND vs SL: सिलेक्टर्स ने नहीं चुना था विराट कोहली को कप्तान… अजय जडेजा ने रोहित-हार्दिक पर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित को इसका हक मिलना चाहिए कि वह अपना उत्तारिधकारी चुनें। साथ ही उन्होंने यह भी किया कोहली को सिलेक्टर्स ने कप्तान नहीं चुना था।

virat_rohit_new
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। मेजबानों ने दिखाया कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भी जीत सकते हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका सदमे की स्थिति में है, क्योंकि 91 रनों से मैच हारना काफी अपमानजनक है। ऐसा लग रहा था जैसे वे चुनौती के लिए तैयार नहीं थे। दासुन शनाका ने जोर जरूर लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

इसके साथ ही टी-20 कप्तानी को लेकर हार्दिक पंड्या और भी मजबूत हो गया है। इस बारे में क्रिकबज से बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया। पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने कहा- पंड्या ने उमरान का अच्छा इस्तेमाल किया, उन्होंने सभी सही चीजें की हैं। मैं कहूंगा कि सिर्फ इसलिए कि एक हफ्ते पहले आप कप्तान नहीं थे और एक हफ्ते बाद आप हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उतनी तेजी से नहीं दौड़ना है, जितना आप दौड़ रहे थे या क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। आपको वह सबकुछ जारी रखना चाहिए।

अजय जडेजा ने कप्तानी को लेकर भी दिलचस्प कमेंट किया। उन्होंने हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा पर एक ऐसा कॉमेंट किया जिसका तार धोनी और विराट से जुड़ता है। उन्होंने कहा- फिलहाल हमारे पास अभी भी रोहित शर्मा हैं, जो आगे बढ़ रहे हैं और उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। हर किसी को अपना स्थान मिला है, लेकिन हार्दिक को इंतजार करना होगा।

उन्होंने धोनी और विराट को लेकर कहा- महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुना था। वह उनके उत्ताराधिकारी बने। यह बोर्ड या चयनकर्ताओं ने नहीं किया था। मुझे लगता है कि आपको इसे यहां से आगे ले जाना चाहिए। रोहित को अपना उत्तारिधिकारी चुनने देना चाहिए। बता दें कि धोनी के बाद विराट कोहली कप्तान बने थे, जबकि उनके बाद रोहित शर्मा के पास कप्तानी आई।

उल्लेखनीय है कि माना जा रहा था कि नए वर्ष के साथ ही हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम का कप्तान बना दिया जाएगा, लेकिन सिकेटर्स ने इस पर कोई फैसला नहीं किया। हालांकि, रोहित की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तान बनाया गया, जबकि वनडे के लिए केएल राहुल की जगह उपकप्तान बनाया गया है।