IND vs SL: उमरान मलिक ने उड़ाए महीश थीक्षाना के होश, हवा से बातें करने लगा स्टंप

IND vs SL: तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया। मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी दो विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने महीश तीक्षणा को जिस तरह से आउट किया वह काबिले तारीफ था।

उमरान मलिक
राजकोट: श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने 91 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली तो दूसरी ओर तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से कहर बरपाया। मैच में उमरान मलिक ने तीन ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट झटके। उमरान के खाते में वानिंदु हसरंदा और महीश तीक्षाना का विकेट आया। इस दौरान उन्होंने तीक्षाना को जिस तरह से बोल्ड किया किया वह देखने का लायक था।

गेंदबाजी में भारतीय पारी के 16वें ओवर में उमरान तीक्षाना को इस तरह से छकाया कि वह गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए। टप्पा पड़ने के बाद वह गेंद को जब तक समझ पाते उससे पहले उनका स्टंप बिखर चुका था। इस तरह उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अपने खाते में कुल 7 विकेट दर्ज कर लिए।

हार्दिक पांड्या ने मैच जीता था टॉस

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन 112 रनों की खेलकर टीम के स्कोर को 228 रन तक पहुंचा दिया। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का यह तीसरा शतक था।

सूर्यकुमार के अलावा टीम के लिए शुभमन गिल ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अर्शदीप ने लिए तीन विकेट

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पांच नो बॉल डालने वाले अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की। अर्शदीप ने मैच में 2.4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन खर्च किए और कुल तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।