Ind vs Sl: हम हार सकते थे मैच… अक्षर पटेल को आखिरी ओवर देने पर हार्दिक पंड्या का हैरान करने वाला बयान

भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर अक्षर पटेल ने किया, जबकि श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और सभी यह सोच रहे थे कि यह ओवर हार्दिक पंड्या करेंगे। क्यों उन्होंने अक्षर पटेल से ओवर से कराने के बारे में बड़ा बयान दिया है।

मुंबई: तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद भारत के स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ हैरान करने वाले बयान दिए। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में एशिया कप की विजेता श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। मैच रोमांच आखिरी गेंद तक था।

पंड्या ने मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की, जबकि युवा खिलाड़ी शिवम मावी वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 13 रन बनाने थे तो हार्दिक ने खुद ओवर नहीं करते हुए अक्षर पटेल को गेंद पकड़ा दी। भारत ने यह मैच रोमांचक अंदाज में 2 रन से जीता। अक्षर को आखिरी ओवर दिए जाने को लेकर जब पंड्या से सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाली वजह बताई।

उन्होंने कहा- हम गेम हार सकते थे, लेकिन यह ठीक है। मैं इस टीम को कठिन परिस्थितियों में रखना चाहता हूं, क्योंकि इससे हमें बड़े गेम में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय मैचों में हम बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो आज सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें इस स्थिति से बाहर निकाला। स्पिनर अक्षर ने अंतिम ओवर में 13 रनों का बचाव किया और भारत ने शानदार जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (41*) के साथ ऑलराउंडर अक्षर (31*) ने मिलकर बैटिंग में धमाल किया था। इन दोनों के दम पर ही भारत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन तक पहुंच सका था। सीरीज के पहले मैच में भारत के प्रदर्शन पर कार्यवाहक कप्तान पंड्या ने तेज गेंदबाज मावी की भी तारीफ की, जिन्होंने वानखेड़े में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने डेब्यू मैच में 4 विकेट झटके। उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट झटके।

उन्होंने मावी के बारे में कहा- मैंने उसे (मावी) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते देखा है और मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है। मैंने कहा बस अपने आप को समझो और रनों की चिंता मत करो। मैंने उसे सिर्फ गेंदबाजी करने के लिए कहा. मैंने उससे कहा- मैं आपका समर्थन कर रहा हूं. अगर यही स्थिति रही तो मैं नई गेंद लूंगा। पंड्या एंड कंपनी गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में दूसरे टी20 में दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम से भिड़ेगी।