IND vs SL: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बता दी अपनी पसंद

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महानमत बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली की रडार पर आ चुका है।

sachin tendulkar vs virat kohli
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली विवाद पर अपनी राय रखी है। एक प्रमोशनल इवेंट में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष से सवाल पूछा गया था जिस पर गांगुली ने कोई एक नाम लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी प्रतिभा की सराहना की। सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई तगड़ी पारियां खेली हैं, 45 शतक यूं ही नहीं बने।

रन मशीन कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 87 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली की दमदार बल्लेबाजी के बूते ही भारत 50 ओवर्स में 373-7 का विनिंग टोटल बना पाया। इस पारी के साथ भारत के पूर्व कप्तान कोहली के नाम 73 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं जबकि क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

महान क्रिकेटर तेंदुलकर टेस्ट और वनडे प्रारूपों में सर्वकालिक रन-गेटर हैं। विराट ने बांग्लादेश में शतक के साथ 2022 सीजन का एंड किया था और साल 2023 की शुरुआत बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 45वें शतक से की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का तिलिस्मी बल्लेबाज अब 50 ओवर के प्रारूप में तेंदुलकर के रिकॉर्ड से चार शतक दूर हैं।