भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार (29 जुलाई) से होगा. केएल राहुल फिटनेस संबंधी समस्यायों की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. राहुल ने हाल में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी जिसके बाद वह रिकवर हो रहे थे, तभी उन्हें कोरोना हो गया. हालांकि अब वह कोविड से उबर चुके हैं लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम में उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी है. ऐसे में विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय है. केएल राहुल की जगह ये तीन खिलाड़ी टीम में शामिल होने को तैयार हैं.
युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आगामी सीरीज में भारत के फर्स्ट च्वाइस ओपनर हो सकते हैं. गायकवाड़ लंबे समय से टीम इंडिया में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में होड़ में बने हुए हैं. अब जबकि केएल राहुल का विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला मुश्किल है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर सकता है. (Instagram)
ऋतुराज गायकवाड़ को हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया गया था. वह इस सीरीज के सभी पांचों टी20 मैच खेले. उन्होंने टॉप ऑर्डर में ईशान किशन के साथ कुछ अच्छी पारियां भी खेली.
ऋतुराज गायकवाड़ को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. गायकवाड़ के लिए आईपीएल का 15वां सीजन शानदार रहा था. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह सीएसके की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. (Instagram)
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने तीनों वनडे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि वह ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे. दूसरे वनडे में उन्होंने जरूर श्रेयस अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की थी. उन्हें ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.
पिछले महीने संजू सैमसन को आयरलैंड दौरे पर टीम में मौका मिला था, जहां उन्होंने 42 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली थी. उन्होंने दीपक हुडा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े थे. ऐसे में विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वह टीम में शामिल होने की दौड़ में बने हुए हैं.
शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में शामिल होने की दौड़ में पहले नंबर पर हैं. गिल ने विंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में नाबाद 98 रन की पारी खेली. उनकी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. इस मौके को उन्होंने भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
शुभमन गिल को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में यदि मौका मिलता है तो, वह टी20 में भी कमाल कर सकते हैं. गिल पिछले तीन सीजन से लगातार आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 400 प्लस से अधिक रन बना चुके हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से हिस्सा लिया था. गुजरात को आईपीएल चैंपियन बनाने में गिल का अहम रोल रहा.