हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंंदहैं
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप (Women Asia Cup) में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार (1 अक्टूबर) को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ करेगी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में हो रहा है. फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से टकराएगी. हरमनप्रीत एंड कंपनी इस समय शानदार फॉर्म में है. भारत ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
पिच रिपोर्ट
इस मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका रहेगी. रिकार्ड्स की बात करें तो इस मैदान पर 8 में से 6 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में फिर यहां टॉस अहम रहने वाला है. क्योंकि जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
भारत (INDW) vs श्रीलंका (SLW) टी-20 में हेड-टू-हेड
क्रिकेट के छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की टीम के रिकार्ड्स की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारतीय टीम ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, श्रीलंकाई टीम केवल 5 मैच अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है.
हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना बना सकती है रिकॉर्ड्स
इस मुकाबले में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर नजर रहेगी. दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती हैं. हरमनप्रीत ने टी-20 क्रिकेट में 27.38 के औसत से 2,602 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में यदि कप्तान 4 रन और बनाती हैं तो वह छोटे प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाली छठी बल्लेबाज बन जाएंगी.
वहीं, स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक 27.09 के औसत से 2,303 रन बनाए हैं. यदि मंधाना श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलती हैं, तो वह मिताली राज को पीछे छोड़ सकती हैं. उसके बाद टी-20 क्रिकेट में मंधाना भारत की दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. मिताली ने इस फॉर्मेट में 2,364 रन बनाए हैं.
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, किरन नवगिरे, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, राधा यादव और रेणुका सिंह।