Independence Day पर नेशनल अवॉर्ड विनर मंसूर ने रिलीज किया फिल्म ‘19.20.21’ का नया पोस्टर, देखिए

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और कन्नड सिनेमा उद्योग के मशहूर डायरेक्टर मंसूर (Mansore) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी अगली फिल्म ‘19.20.21’ का एक शानदार पोस्टर जारी कर फैंस की एक्साटमेंट बढ़ा दी है. वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित फिल्म के नये पोस्टर में संपत मैत्रेय (Sampath Maithreya) को पीटते हुए, खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ दिखाया गया है. निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म सूर्या की ‘जय भीम’ की तरह ही सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

‘हरिवू’ ‘नातिचरामी’ और ‘एक्ट 1978’ जैसी दमदार फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले मंसूर अब अपने डायरेक्शन में 19.20.21 लाने वाले हैं जिसके निर्माता देवराज पी आर (Devraj P R) और लेखक वीरेंद्र मल्लाना (Veerendra Mallanna) हैं. आपको बता दे कि फिल्म ‘एक्ट 1978’ में दोनों पहले भी साथ आ चुके हैं और उनके फैंस को निर्माता-निर्देशक की ये जोड़ी काफी रास आई थी. अब देखना ये होगा कि दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्म को कितना प्यार देते हैं. मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग कोरोना की वजह से शुरू नहीं हो सकी थी जिसे मंसूर ने होल्ड पर रखने का फैसला किया. हालांकि, अब 19.20.21 की शूटिंग हो चुकी है और ये पोस्ट प्रोडक्शन में हैं.

डी क्रिएशंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में श्रुंगा (Shrunga), एमडी पल्लवी (M D Pallavi), कृष्णा हेब्बले (Krishna Hebbale), संपत मैत्रेय (Sampath Maitreya) और बालाजी मनोहर (Balaji Manohar) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में बिंदु मालिनी (Bindu Malini) ने शानदार संगीत और शिवू बीके कुमार ने दृश्यों पर काम किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कोरोना और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में है. वहीं निर्देशक मंसूर फिल्म को लेकर कहते हैं, उनकी आने वाली फिल्म 19.20.21 सच्चे आविष्कारों पर आधारित आम आदमी की समस्याओं की पड़ताल करती है, जो सरकार और व्यवस्था के हाथों पीड़ित है.