Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले जान लें कहां-कहां बंद रहेंगे रास्ते, Delhi Police ने जारी किया रूट प्लान

Delhi Police Route Plan: स्वतंत्रता दिवस समारोह और लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आम लोगों की सुविधा के लिए बंद किए गए सभी रूट की जानकारी साझा की है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले जान लें कहां-कहां बंद रहेंगे रास्ते, Delhi Police ने जारी किया रूट प्लान
स्वतंत्रता दिवस से पहले जान लें कहां-कहां बंद रहेंगे रास्ते, Delhi Police ने जारी किया रूट प्लान

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए परामर्श के मुताबिक लाल किले के आस-पास तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
पुलिस के परामर्श के मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड समेत कुल आठ सड़कें आम लोगों के वाहनों के लिए बंद रहेंगी।

इन रास्तों पर जाने से बचें
नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंदी, सूर्य नगर, रजोकरी, ढांसा, अप्सरा, कालिंदी कुंज, झाड़ौदा, भोपुरा, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसी प्रकार यह रास्ते रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे। कौड़िया पुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी और मोरी गेट यू-टर्न के पास बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी।

तुर्कमान गेट तक ही जाएंगी बसें
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई मति दास चौक (फव्वारा), मोरी गेट, आईएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल तक जाने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट आसफ अली रोड तक ही जाएंगी।