भारत और पाकिस्तान एक साल में 3 बार भिड़े, बाबर आजम की टीम का पलड़ा भारी

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. उसे पाकिस्तान ने (IND vs PAK) 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) एक बार फिर दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दूसरी ओर बाबर आजम (Babar Azam) पिछले वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे. ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन है, लेकिन पिछले एक साल में विरोधी टीम ने शानदार वापसी की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. 8 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 3 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है. अंतिम 3 में से 2 टी20 मैच जीतकर पाकिस्तान ने दिखाया है कि वह पिछले रिकॉर्ड पर अधिक ध्यान नहीं देती. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 5 मैच में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने एक मैच में सफलता पाई है.

2007 में हुई पहली भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे. मैच बेहद रोमांचक रहा और बॉल आउट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. 2007 में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. 2012 में दोनों के बीच 3 मैच हुए. भारत ने 2 जबकि पाकिस्तान को एक जीत मिली. यह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी. भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने भारत को सिर्फ 133 रन पर रोक दिया था. जवाब में लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया था.

2014 से 2016 के बीच हुए तीनों मैच में भारतीय टीम को जीत मिली. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन वापसी की. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. फिर टी20 एशिया कप में भी 1-1 से हिसाब बराबर रहा. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोनों चोटिल हैं.