India vs Pakistan World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले एकमात्र बार 2007 में ऐसा हुआ था, जब दोनों टीमें अंतिम-4 में जगह बनाने में पहुंचने में सफल हुई थीं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने सुपर-12 के ग्रुप-2 में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. टीम ने रविवार को ग्रुप राउंड के अपने अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. यह टीम की 5 मैचों में चाैथी जीत है. भारत 8 अंक के साथ पहले और पाकिस्तान 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
ग्रुप-1 की बात करें, तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जह पक्की कर ली है. पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. वहीं टीम इंडिया 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में होना है.
भारत ने ओवरऑल चौथी और पाकिस्तान ने छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमें एक साथ 15 साल बाद अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही हैं. इससे पहले 2007 में ऐसा हुआ था. यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन था. एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने तब खिताब भी जीता था. (AP)
2007 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान तब 2 बार आमने-सामने हुए थे. ग्रुप राउंड में स्कोर बराबर रहने के बाद भारत ने बॉल आउट से यह मैच जीता था. फिर फाइनल में गौतम गंभीर और आरपी सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से मात दी थी. (AFP)
मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत ने ग्रुप राउंड में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है. 2007 की बात करें, तो पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराया था. (AFP)
भारत और इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़े को देखें, तो दोनों टीमें 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ नहीं उतरी हैं. अंतिम भिड़ंत 2012 में कोलंबो में हुई थी, तब भारत को 90 रन से बड़ी जीत मिली थी. वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 3 मुकालबे हुए हैं. भारत ने 2 जबकि इंग्लैंड ने एक मैच जीता है. (AFP)
टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो यहां भी भारतीय टीम इंग्लिश टीम पर हावी है. दोनों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 12 जबकि इंग्लैंड को 10 मैच में जीत मिली है. दोनों के बीच हुए अंतिम 5 टी20 के मुकाबले देखें, तो भारतीय टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है. (AP)