T20 World Cup 2022 में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी. इस मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ियों पर प्रेसर होगा. आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक हुए T-20 विश्वकप में दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है?
News 18
T20 World Cup: Ind vs Pak अब तक कौन पड़ा है किस पर भारी?
2007 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आईं. पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे. यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, पाकिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने ही रन बना पाई, इसके बाद बॉल आउट में भारत ने 3-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया था. विश्वकप 2007 में दूसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले को भारत 5 रनों से जीतकर पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन बना था.
T20 World Cup in 2007
T20 विश्व कप 2012 में भी भारतीय टीम ने दर्ज की जीत
इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते हुए नजर आई और पूरी टीम महज 128 रन पर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया था.
ESPN
T20 World Cup 2014
इस विश्व कप में भी दोनों टीमों के मध्य एक मुकबला ढाका में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे. भारत के बल्लेबाजो ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था.
T20 World Cup 2016
इस साल भारत टी 20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा था. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए महज 119 रन का लक्ष्य भारत को दिया, जिसे इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
My Khel
T20 World Cup 2020
इस विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया. जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आसानी से बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया था. पहली बार भारत पाकिस्तान से विश्वकप में कोई मैच हारा था.
कुल मिलाकर अब तक T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 6 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें भारत ने पांच मैच में जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान एक मैच में ही जीत हासिल कर सका. अब 2022 में भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर मुकाबला होना है. जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.