भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास

इंडोनेशिया को हराकर पहली बार जीता थॉमस कप

 भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार बैडमिंटन थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। भारतीय टीम ने बैडमिंटन थॉमस कप टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की।

चक दे इंडिया

बैंकॉक। बैंकॉक में हो रहे थॉमस कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार थॉमस कम को अपने नाम किया है। किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी व लक्ष्य सेन ने अपने मैच जीते, जिससे भारत ने फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हरा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

थॉमस कप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है। भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाडिय़ों को प्रेरित करेगी।

खेल मंत्रालय ने दिए एक करोड़

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया, मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीमों को पछाड़ते हुए थॉमस कप जीतकर एक इतिहास रचा है। उन्होंने विजेता भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की और समस्त टीम को बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।