भारत एक अमीर देश और बुरा भी… पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो ने अलापा कश्मीर राग, IMF ने खोली चीन के कर्ज की पोल

Chinese Debt on Pakistan : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पर कुल विदेशी कर्ज का 30 फीसदी सिर्फ चीन का बकाया है। देश चीनी कर्ज के बोझ से दब गया है और आईएमएफ से मदद के लिए बातचीत में मुश्किलों का सामना कर रहा है।

 

china (49)
फाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि भारत ‘अमीर भी है और बुरा भी’। एक इंटरव्यू के दौरान भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर भुट्टो ने कहा कि ‘आप एक साथ अमीर और बुरे दोनों हो सकते हैं।’ इससे पहले भी कई बार भुट्टो अलग-अलग मंचों पर अपना कश्मीर राग अलाप चुके हैं और भारत पर झूठे आरोप लगाते रहे हैं। पिछले दिनों अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में भी उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के सवाल पर कश्मीर और हिंदुस्तानी मुस्लिम का राग अलापा था।
इंटरव्यू में भुट्टो ने कहा कि ‘आप एक ही साथ अमीर और बुरे हो सकते हैं। इससे वास्तविकता नहीं बदलती।’ भारत ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था जिससे इसके ‘विशेष राज्य’ का दर्जा समाप्त हो गया था। भारत का रुख बिल्कुल साफ है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है जिसके खिलाफ किसी भी विदेशी साजिश को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और मुसीबत के समय वह सब्जियों से लेकर मच्छरदानी तक, मदद के लिए भारत की ओर देख रहा है।

पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पर कुल विदेशी कर्ज का 30 फीसदी सिर्फ चीन का बकाया है। देश चीनी कर्ज के बोझ से दब गया है और आईएमएफ से मदद के लिए बातचीत में मुश्किलों का सामना कर रहा है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज ने आईएमएफ के हवाले से बताया कि पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज है जो फरवरी में 25.1 अरब डॉलर था। लेकिन बिलावल के पास चीनी कर्ज के सवाल पर एक अलग ही तर्क है।

‘विकास होगा तो कर्ज तो होगा ही’
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान और चीन के संबंधों का सवाल है, दोनों को ‘हर मौसम का साथी’ (All Weather Friends) कहा जाता है। चीनी हमेशा हमारे मित्र रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, जब आप उस पैमाने पर विकास करते हैं, तो कर्ज होता है।’ कुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ‘श्रीलंका बनने की कगार’ पर है। वही श्रीलंका जो आजादी के बाद से अपने सबसे बुरे आर्थिक और राजनीतिक दौर से गुजर रहा है।