T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 23 अक्टूबर को, अफरीदी ने बजाई भारत के लिए खतरे की घंटी-VIDEO

नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 अक्टूबर को होगी. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. चोटिल जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. पाकिस्तान की टीम के लिए भी खुशखबरी है. टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो डाला है. भारत के खिलाफ अफरीदी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम इंडिया को गहरा घाव दिया था.

शाहीन अफरीदी को जुलाई महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय दाहिने घुटने में चोट लगी थी. इस कारण वे एशिया कप 2022 और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए. ट्विटर पर शाहीन अफरीदी ने एक वीडियो डाला है. जिसमें वह वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज से टीम में वापसी करेगा. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के तरफ से अपने छोटे से करियर में 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट चटकाया हैं.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी की गेंदबाजी को कोई क्रिकेट फैंस अब तक नहीं भूला होगा. अफरीदी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम 10 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट चटकाया था.

शाहीन शाह अफरीदी वैसे टी20 में बेहद खतरनाक गेंदबाज हैं. इस साल 22 साल के खिलाड़ी ने 119 टी20 मैचों में 165 विकेट चटकाया है. 19 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने अपने टी20 करियर में 4 बार पांच विकेट हाल लिया है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के जरिए पाकिस्तान को नसीम शाह के रूप में भी खतरनाक T20 गेंदबाज मिला है. 19 साल के नसीम ने एशिया कप में जबरदस्त गेंदबाजी की है. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ की तिकड़ी खेल सकती है. तीनों गेंदबाज 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने में सक्षम है.