प्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम 11 अक्तूबर से गुजरात के सूरत स्टेडियम में बीसीसीआई के महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेगी। इसके लिए एचपीसीए ने 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम 11 अक्तूबर से गुजरात के सूरत स्टेडियम में बीसीसीआई के महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेगी। इसके लिए एचपीसीए ने 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। टीम की कमान हरलीन कौर को सौंपी गई है।
किन्नौर की सुष्मिता नेगी को उप कप्तान बनाया गया है। हिमाचल की सीनियर टीम में कांगड़ा जिले से हरलीन कौर(देओल), प्रीति काहलो, बिलासपुर से वंदना राणा, किन्नौर से सुष्मिता नेगी, कुल्लू से यमुना राणा, मोनिका देवी, मंडी से शिवानी सिंह, सोनल ठाकुर, नीना चौधरी और नितिका चौहान, शिमला से सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा, नितिका चौहान, प्राची चौहान, सिरमौर से अनीशा अंसारी और प्रोफेशनल खिलाड़ी चित्रा सिंह जंवाल को रखा गया है।
इसके अलावा तिलक और राहलु शर्मा को कोच नियुक्त किया गया है। जबकि वीना पांडे को ट्रेनर, मनीशा चौधरी को फिजिओ और शिव कपूर को मैनेजर नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के महिला सीनियर टी-20 प्रतियोगिता में हिमाचल का पहला लीग मुकाबला 11 अक्तूबर को हरियाणा के साथ सूरत मैदान में होगा। जबकि अंतिम लीग मैच केरल टीम के साथ 22 अक्तूबर को होगा।
बीसीसीआई की महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की 16 सदस्यीय टीम को चयन कर लिया गया है। टीम को कमान कांगड़ा की हरलीन कौर को सौंपी गई है। जबकि किन्नौर की सुस्मिता नेगी को उपकप्तान बनाया गया है। 11 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक हिमाचल की टीम दिल्ली, हरियाणा, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र और केरल की टीमों के साथ अपने लीग मैच खेलेगी। – आरपी सिंह, एचपीसीए के उपाध्यक्ष और क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन
हिमाचल टीम का शेड्यूल
11 अक्तूबर हिमाचल- हरियाणा सूरत
12 अक्तूबर हिमाचल- दिल्ली सूरत
16 अक्तूबर हिमाचल- मणिपुर सूरत
18 अक्तूबर हिमाचल- असम सूरत
20 अक्तूबर हिमाचल- महाराष्ट्र सूरत
22 अक्तूबर हिमाचल- केरला सूरत