Asia Cup 2022: निदा डार ने भारत के खिलाफ विस्फोटक पचासा जड़ा.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप 2022 के 13वें मुकाबले में भिड़ रही हैं. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज निदा डार ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में सफल रही. डार के अलावा पाक टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने भी 32 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन और पूजा वस्त्राकर दो विकेट चटकाया. वहीं, रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रहीं.
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुनीबा अली और सिदरा अमीन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. इस जोड़ी को 5वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने तोड़ा. पूजा की गेंद पर सिदरा अमीन 11 रन बनाकर विकेट के पीछे ऋचा घोष को कैच दे बैठीं. छठे ओवर में दीप्ति शर्मा ने अपना कमाल दिखाया. उन्होंने पहले सलामी बैटर मुनीबा अली को 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद ओमाइमा सोहैल को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया.
निदा डार और बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान को पहुंचाया 100 पार
निदा डार ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. उनके अलावा बिसमाह मारूफ ने 35 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को रेणुका सिंह ने 16वें ओवर में तोड़ा. डार ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों में पूरा किया. उनके अलावा सभी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे.
भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने 23 रन देकर दो और रेणुका सिंह ने 24 रन देकर एक विकेट लिया.