India vs Thailand Live Scorecard: वुमेंस एशिया कप के 19वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना थाईलैंड से हुआ. टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड को 9 विकेट से हराया. थाईलैंड की टीम ने भारत के सामने सिर्फ 38 रन का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 6 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
नई दिल्ली. भारत ने महिला एशिया कप में अपना पांचवां मुकाबला जीता. उसने थाईलैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अब भारत के 6 मैच से 10 अंक हो गए हैं. थाईलैंड ने इससे पहले लगातार तीन मैच जीते थे. उसने बीते रविवार को मलेशिया को 50 रन से हराया था. इससे पहले, 7 अक्टूबर को यूएई को 18 रन और एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. लेकिन, भारतीय टीम ने उसके विजयी रथ पर रोक लगा दी. भारत पहले ही
Women’s Asia Cup: भारत ने थाईलैंड की नहीं लगाने दिया जीत का ‘चौका’, 36 गेंद में जीता मैच
भारत ने महिला एशिया कप में थाईलैंड को 9 विकेट से हराया. यह भारत की छठे मैच में पांचवीं जीत है. भारत ने थाईलैंड को 37 रन पर ऑल आउट कर दिया था और फिर जीत के लक्ष्य को छठे ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
IND vs THAI Women’s Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से रौंदा, 84 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की
भारतीय महिला टीम ने वुमेंस एशिया कप के 19वें मुकाबले में थाईलैंड की टीम को एकतरफा अंदाज में हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम महज 37 रन पर ढेर हो गई. भारत ने साबिनेनी मेघना के नाबाद 20 और पूजा वस्त्राकर के 12 रनों की बदौलत मुकाबला 6 ओवर में ही जीत लिया. भारत का एकमात्र विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा. वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: भारत को पहला झटका, शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: भारतीय टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है. शेफाली ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में 8 रन बनाकर नटाया बूचाथम की गेंद पर आउट हो गईं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: भारत की बल्लेबाजी शुरू, शेफाली और मेघना क्रीज पर उतरीं
India vs Thailand Live Score Updates: भारत की तरफ से साबिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने के लिए उतरी हैं. टीम के सामने जीत के लिए 38 रनों का लक्ष्य है.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: भारत को थाईलैंड की टीम को 37 रन पर किया ढेर
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: भारतीय टीम ने थाईलैंड को सिर्फ 37 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया की तरफ से स्नेह राणा ने तीन, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो जबकि मेघना सिंह ने एक विकेट लिया.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: दीप्ति शर्मा ने थाईलैंड को दिया 9वां झटका, थिपाटचा पुथावोंग आउट
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: थाईलैंड को 9वां झटका थिपाटचा पुथावोंग के रूप में लगा है. दीप्ति शर्मा की गेंद पर पुथावोंग 5 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठीं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: गायकवाड़ ने थाईलैंड को दिया 8वां झटका, ओनिचा कामचोम्फू आउट
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: थाईलैंड को 8वां झटका ओनिचा कामचोम्फू के रूप में लगा है. राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर कामचोम्फू बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: स्नेह राणा ने थाईलैंड को दिया 7वां झटका, कनोह आउट
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: थाईलैंड को छठा झटका रोशनन कनोह के रूप में लगा है. स्नेह राणा की गेंद पर रोशनन कनोह बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: गायकवाड़ ने थाईलैंड को दिया छठा झटका, फानिता माया बोल्ड
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: थाईलैंड को छठा झटका फानिता माया के रूप में लगा है. राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर फानिता माया 1 रन बनाकर बोल्ड हो गईं. अब बल्लेबाजी के लिए नटाया बूचाथम उतरी हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: स्नेह राणा ने दिया थाईलैंड को 5वां झटका, सोर्णारिण थिपोच आउट
India vs Thailand Live Score Updates: थाइलैंड को 5वां झटका सोर्णारिण थिपोच के रूप में लगा है. स्नेह राणा की गेंद पर थिपोच 2 रन बनाकर उन्हीं को कैच दे बैठीं. अब बल्लेबाजी के लिए रोशनन कनोह उतरी हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: थाईलैंड को चौथा झटका, दीप्ति के डायरेक्ट थ्रो पर नानापट आउट
India vs Thailand Live Score Updates: थाइलैंड को चौथा झटका नानापट कोंचारोएंकई के रूप में लगा है. विकेटकीपर बैटर 8वें ओवर में 12 रन बनाकर दीप्ति शर्मा के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गईं. अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फानिता माया उतरी हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: स्नेह राणा ने चानिडा सुथिरूआंग को पहली गेंद पर बोल्ड मारा, थाईलैंड को तीसरा झटका
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: स्नेह राणा जबरदस्त गेंदबाजी कर रही हैं. उन्होंने चानिडा सुथिरूआंग को पहली ही गेंद पर बोल्ड मारा. थाईलैंड की टीम ने 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. अब बल्लेबाजी करने के लिए सोर्णारिण थिपोच उतरी हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: थाईलैंड का दूसरा विकेट गिरा, नारूइमोल चाईवाई रन आउट
India vs Thailand Live Score Updates: थाइलैंड को दूसरा झटका नारूइमोल चाईवाई के रूप में लगा है. थाई कप्तान 7वें ओवर में तीन रन बनाकर रन आउट हो गईं. अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चानिडा सुथिरूआंग उतरी हैं.
India vs Thailand Live Score Updates: दीप्ति शर्मा ने दिलाई भारत को पहली सफलता, नाथाकन चांथम आउट
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: टीम इंडिया को पहली सफलता तीसरे ओवर में दीप्ति शर्मा ने दिलाई है. शर्मा की गेंद पर नाथाकन चांथम 6 रन बनाकर बोल्ड हो गईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान नारूइमोल चाईवाई उतरी हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरू, दीप्ति शर्मा डाल रही हैं पहला ओवर
India Women vs Thailand Women, Asia Cup 2022 Live Score: थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर नानापट कोंचारोएंकई और नानापट कोंचारोएंकई ओपनिंग करने के लिए उतरी हैं. भारत की तरफ से पहला ओवर दीप्ति शर्मा डाल रही हैं.
IND vs THAI Women’s Asia Cup: थाईलैंड की कमान नारूइमोल चाईवाई के हाथों में
थाईलैंड की प्लेइंग 11: नानापट कोंचारोएंकई (विकेटकीपर), नाथाकन चांथम, नारूइमोल चाईवाई (कप्तान), चानिडा सुथिरूआंग, रोशनन कनोह, फानिता माया, सोर्णारिण थिपोच, नटाया बूचाथम, ओनिचा कामचोम्फू, थिपाटचा पुथावोंग, नांथिटा बूनसुखम
IND vs THA Women’s Asia Cup: हरमनप्रीत कौर को आराम, स्मृति मंधाना को कमान
भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, किरण नवगिरे, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.
Women’s Asia Cup IND-W vs THAI-W Live Streaming: भारत-थाईलैंड में टक्कर, ऐसे उठा सकते हैं मैच का लुत्फ
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम महिला एशिया कप के अपने आखिरी लीग मैच में सोमवार (10 अक्टूबर) को थाईलैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला दोपहर 1:00 बजे से बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा. जानें कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग…
India Women vs Thailand Women: थाईलैंड के खिलाफ प्रयोग जारी रखना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम सोमवार को जब महिला एशिया कप मुकाबले में मजबूत इरादों वाली थाईलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश प्लेइंग 11 में प्रयोग करना जारी रखने की होगी.
भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मैचों में अलग अलग प्लेइंग 11 उतारी है ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके जो अंतिम एकादश में नियमित तौर पर नहीं खेलते. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…