मिस्र के काइरो में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप (ISSF World Cup shooting Championship) में भारतीय शूटरों (Shooters) ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को मैडल टैली (medal tally) में टाॅप पर पहुंचाया है। खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन अभी जारी है। राइफल व पिस्टल दोनों वर्ग के शूटर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पदक तालिका में भारत को ब़ढ़त दिलाई हुई है।
बीते रविवार को मिश्रित वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित वर्ग (air rifle pistol mixed Category) में रुद्रांक्ष, बाला साहेब पाटिल व आर नर्मदा निथिन ने हंगरी की जोड़ी को 16-6 से पराजित कर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। दोनों ने 635.8 अंक हासिल कर भारत का परचम लहराया।
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स स्पर्धा में वरुण तोमर व रिथम सांगवान की जोड़ी ने दूसरा गोल्ड मैडल हासिल किया।
वहीं, 14 वर्षीय तिलोतमा सेन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीत कर भारत की मैडल टैली में एक ओर इजाफा किया। वरुण तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में भारत ने 34 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। वीरवार को अंतिम दिन भी कई भारतीय शूटरों से देश का पदक जीतने की उम्मीद है।