T20 World Cup से पहले भारत ने जीती लगातार दूसरी सीरीज, फिर भी राहुल-रोहित को सता रहा एक डर

T20 WC से पहले भारत ने लगातार दूसरी सीरीज जीती. फिर भी रोहित शर्मा को सता रहा एक डर. (Instagram)

T20 WC से पहले भारत ने लगातार दूसरी सीरीज जीती. फिर भी रोहित शर्मा को सता रहा एक डर.

नई दिल्ली. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. मेहमान टीम ने इस मैच में भारत को 49 रन से हराया. हालांकि,सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती. यह पहला मौका है, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घर में टी20 सीरीज हराई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने होलकर स्टेडियम के रनों से भरपूर विकेट पर खुलकर बल्लेबाजी की. रिले रुसो के नाबाद 100 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए. रुसो के टी20 करियर का यह पहला शतक है. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक लगाया. भारत की पूरी टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारत के लिए टी20 विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतना अच्छा रहा. एशिया कप में मिली नाकामी के बाद लगातार दो सीरीज जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा. हालांकि, भारतीय टीम के सामने कई चुनौतियां हैं. खासतौर पर गेंदबाजी टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही है. जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद भारत के पास नई गेंद और डेथ ओवर दोनों में गेंदबाजी करने वाला अहम गेंदबाज कम हो गया. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद यह बात मानी.

गेंदबाजी पर पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं?
रोहित ने कहा, ‘एक टीम के रूप में, मैंने शुरुआत में ही कहा था कि नतीजा चाहें कुछ भी आए. सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. भले ही हम तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करें. हम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहते हैं. हमें अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा कि पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं. हमने दो अच्छी टीमों के खिलाफ सीरीज खेली है. हमें यह देखना होगा कि हम और बेहतर क्या कर सकते हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए अपने जवाब ढूंढने होंगे.’

बुमराह के विकल्प के बारे में ऑस्ट्रेलिया में फैसले लेंगे: रोहित
उन्होंने आगे कहा, ‘खिलाड़ियों की इस बारे में सोच साफ होनी चाहिए कि वो क्या हासिल करना चाहते हैं और यह पक्का करना मेरा काम है. टी20 विश्व कप के लिए चुने गए काफी खिलाड़ी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं. इसी वजह से हम जल्दी जा रहे हैं. हम बर्थ की उछाल भरी पिचों पर खेलेंगे और देखेंगे कि क्या हासिल किया जा सकता है. हमने कुछ अभ्यास मैच भी लाइन अप किए हैं. बुमराह काफी अहम गेंदबाज हैं. लेकिन, कई गेंदबाजद उनके विकल्प के तौर पर हैं. हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे.’

एशिया कप में हमें किस्मत का साथ नहीं मिला: द्रविड़
कोच राहुल द्रविड़ भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि इन दोनों घरेलू श्रृंखला में जीत के रूप में सही परिणाम मिला. खेल के इस प्रारूप में, आपको किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी होता है, जो एशिया कप में हमे नहीं मिला था.’

हमें बुमराह की कमी खलेगी’
द्रविड़ ने बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर कहा, ‘बुमराह के स्थान पर जो भी गेंदबाज टीम में आएगा, उसके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. यह सही है हमें बुमराह की कमी खलेगी. पिछले टी20 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. खासतौर पर बल्लेबाजी बिल्कुल बदल गई है. इस पर कोच द्रविड़ ने कहा, हमने पिछले टी20 विश्व कप के बाद एक निर्णय लिया था और अधिक सकारात्मक खेलने का फैसला किया था. हमारा मानना है कि एक टीम के रूप में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं कि हम आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं. अच्छी बात यह रही कि कई मुकाबलों में हम बिना आउट हुए ऐसे करने में सफल रहे.’