भारत ने टॉस जीतकर मैच कर लिया अपने कब्जे में! मेलबर्न में ऐसा है रिकॉर्ड

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में पहले गेंदबाजी कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टी20 वर्ल्ड कप के मैच में (IND vs PAK) भारतीय टीम 3 गेंदबाजों के साथ उतर रही है. मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग-11 में मौका मिला है. चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभाएंगे. यह मैच में मेलबर्न में खेला जा रहा है. यहां खेले गए अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैच के रिकॉर्ड को देखें, तो सभी मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में भारत के पास इस मैच में रिकॉर्ड के हिसाब से जीत हासिल करने का बड़ा मौका है.

मेलबर्न में खेले गए अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से और श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. अब भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने पर होगी. रोहित पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं.

16वां मैच खेला जा रहा
मेलबर्न की बात करें, तो यहां भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच 16वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. इससे पहले खेले गए यहां 15 मैच की बात करें तो 9 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं 5 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. भारत ने इस मुकाबले से पहले यहां 4 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 2 में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. टीम ने एक मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए और एक मैच पहले करते हुए जीते हैं. टीम ने सभी मैच ऑस्ट्रेलिया से खेले हैं.

दूसरी ओर पाकिस्तान का यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है मेलबर्न पर. उसे पहले मैच में हार मिली है. यानी उसे यहां अब तक टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत नहीं मिली है.