इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 रिहायशी इलाके में क्रैश, 3 महिलाओं की मौत…तीन घायल

इंडियन एयरफोर्सका मिग-21 लड़ाकू विमान (MIG-21 Crash) सोमवार सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुबह विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट एक मकान पर जा गिरा, जिसके कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।  वहीं, पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटनास्थल पर मौजूद लोग व क्षतिग्रस्त विमान का मलबा

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार घायल पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है। पायलट को एयर लिफ्ट करने वायुसेना का एम-आई 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया। मिग-21 जिस छत पर जाकर गिरा था, वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे। इसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अब एक और घायल ने दम तोड़ दिया।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि तीनों मृतक अलग-अलग परिवार से संबंध रखते हैं। तीनों ही परिवारों को 5-5 लाख मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे में दो मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।