Need for effective regulations for imported planting material- Dr Chakrabarty

भारतीय अटल सेना ने अटल जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

आज भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) की सोलन इकाई ने श्रद्धेय, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की , 25 दिसंबर 1924 में ग्वालियर मध्य प्रदेश में इनका जन्म हुआ और अपने सम्पूर्ण जीवन काल में उच्चतम आदर्शों और संस्कारों के साथ राष्ट्रवादी विचारों को साथ लेकर चले ,जीवन पर्यंत देश सेवा के कार्य करते रहे, एक पत्रकार द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान उनके शादी ना करने के कारण जानने के उपरांत श्री अटल जी ने बहुत ही मुस्कराते हुए कहा “मुझे शादी से कोई परहेज नहीं, हाँ बस काम की व्यस्तता के कारण समय नही मिला।”अपने राजनीतिक जीवन काल में उन्होंने समझौते नहीं किए, वह एक सच्चे योद्धा की तरह लड़े चाहे जीते या हारे।


वह अपने साथ सभी पार्टियों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे, उनका मानना था, कि पार्टी चाहे जीते या हारे पर देश चलना चाहिए देश कभी हारना नहीँ चाहिए, देश निरंतर प्रगति की राह पर चलना चाहिए। अपने विराट जीवन की अद्भुत झांकिया, राजनीति के नए आयाम और केवल पार्टी को ही नहीं अपितु देश के नौनिहालों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन कर भी हर दिल पर राज किया।


16,अगस्त 2018 को ये महान आत्मा हम सब को अलविदा कह कर चली गई ।आज 16 अगस्त 2020, को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) हिमाचल प्रदेश की ईकाई के सोलन जिला की टीम ने श्री विनीत सिंह, सदस्य प्रदेश कार्यकारणी की अगुवाई में पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर श्री विनीत सिंह ने कोविड-19 के चलते सभी सदस्यों की सामाजिक दूरी को बनाते हुए तथा सुरक्षित रहने के लिए मुँह पर मास्क व सैनी टाइजर का प्रयोग करते हुए इस कार्यक्रम की अगुवाई की , इस मौके पर सोलन जिला के गणमान्य लोग एवं भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी की जिला टीम के पदाधिकारी , श्री विशाल वैश अध्यक्ष युवा मोर्चा विधान सभा सोलन, श्री गुलशन लांबा महामंत्री विधानसभा solan, श्री गौरव साहनी प्रभारी जिला आई. टी. सेल सोलन, विपिन अरोड़ा सचिव सोलन विधान सभा, श्री संदीप कुमार, श्री ओम गुप्ता, श्री सुरेश कुमार, श्री अमन कुमार सह सचिव युवा मोर्चा विधान सभा, श्री यजत ठाकुर प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश, श्री दिव्या दर्शी सूद जी सेवा निवृत्त डिफेंस एंड एजुकेशन मौजूद रहे!


इस अवसर पर छोटे – छोटे बच्चों ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की फोटो पर पुष्प अर्पण किए व अपनी मीठी सी आवाज़ में अटल जी की लिखी कविताओं बेबी अवनी ने “गीत नया गाता हूँ
बेबी साक्षी ” कदम मिलाकर चलना होगा” व मास्टर वंश ने जय हिन्द का नारा लगाया।
श्री विनीत सिंह, श्री दिव्या दर्शी सूद जी ने भी कुछ शब्दों के साथ श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर श्री विनीत सिंह ने, प्रदेश अध्यक्ष श्री जोरावर सिंह जी, महामंत्री (संगठन) श्री अशोक ठाकुर जी, श्री भूपेन्द्र जसवाल जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश तथा राष्ट्रीय टीम का भी धन्यवाद किया।