भले ही तंबाकू का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन इसके बावजूद देश के अधिकतर ग्रामीण हिस्सों में आज भी इसका चलन जोरों पर है. देश में तंबाकू और चूना एक साथ रगड़ कर खाने का चलन बेशक पुराना हो सकता है लेकिन अगर कोई विदेशी इस बारे में बात करे तो निश्चित रूप से हैरानी होगी. ऐसे ही एक मामले को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया की जनता हैरान है और खूब मज़े भी ले रही है. तो चलिए जानते हैं कि ये खैनी (तंबाकू) चूने का क्या माजरा है, जो यूजर्स को हैरान कर रहा है.
विदेशी शख्स को भाया खैनी चूना
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इसमें खुद को युगांडा का बताने वाले एक शख्स ने ये दावा किया है कि उसे एक भारतीय लड़के ने तंबाकू में चूना मिला कर उसे रगड़ कर खाना सिखाया. शख्स ने आगे ये भी कहा कि उसे खैनी-चूना काफी पसंद भी आया. उसने कथित भारतीय लड़के के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उक्त बात लिखी है.
विदेश मंत्री के पोस्ट पर आया रिप्लाई
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल में ही युगांडा में सोलर ऊर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की. एस. जयशंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इसपर बहुत सारे कॉमेंट्स भी आए. लेकिन इन सैकड़ों कॉमेंट्स के बीच एक कॉमेंट ऐसा था जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा. देखते ही देखते ये कॉमेंट वायरल हो गया.
युगांडा के शख्स ने की खैनी चूने की तारीफ
अगाबा (@mac_agaba) नामक यूजर ने डॉ. एस. जयशंकर के ट्वीट पर अपना जवाब दिया था. अगाबा के ट्विटर अकाउंट बायो के अनुसार, वो युगांडा का रहने वाला लग रहा है. उसने अपने अकाउंट नेम के आगे युगांडा का झंडा भी लगाया हुआ है. अगाबा उस समय चर्चा में आया जब उसने डॉ. एस. जयशंकर के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए एक लड़के के साथ अपनी फोटो शेयर की और साथ में लिखा कि, ‘मैंने इस भारतीय शख्स के साथ तीन महीने काम किया. इसने मुझे सिखाया कि तम्बाकू को सफेद आटे जैसी चीज (चूने) के साथ कैसे खाया जाता है. यह बहुत अच्छा था. ये मेरे लिए भाई जैसा था.
अगाबा के इस रिप्लाई पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. यूजर्स अब इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे फनी बता रहा है तो कोई उन्हें नशा ना करने की सलाह दे रहा है.
आप भी देखिए यूजर्स ने किस तरह से इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रिया दी:
एक यूजर ने इस पर लिखा कि, अब हर जगह तंबाकू की पीक दिखेगी. वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया, पान मसाले के नए ब्रांड अंबेसडर. एक अन्य ने लिखा खैनी भारत से युगांडा पहुंच गई. एक ने अगाबा को सलाह देते हुए लिखा, नशा सेहत के लिए हानिकारक है.