भारतीय क्रिकेटरों ने अपने बच्चों को दिए यूनीक नाम, जानें क्या है इनका मतलब
वामिका, जीवा, जोरावर, हिनाया हीर, अज़ीन, अरियाना, रियो, ओरियन… ये खास नाम विराट कोहली, धोनी, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने अपने बच्चों के लिए चुने हैं. इन क्रिकेटरों ने अपने बच्चों को अनोखे नाम दिए हैं, जिनके मतलब भी बेहद खास हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. वामिका का अर्थ है- मां दुर्गा. यह मां दुर्गा के नामों में से एक है और बहुत ही अनोखा है. दिलचस्प बात यह है कि ऐसा प्रतीत होता है कि विराट और अनुष्का ने वामिका नाम बहुत ही सोच-समझ के रखा है, क्योंकि यह नाम कपल के नाम का भी हिस्सा है. वामिका नाम विराट के अक्षर ‘वी’ से शुरू होता है और अनुष्का के ‘का’ के साथ समाप्त होता है.