‘इंडियन आइडल 13’ में अपने सुरों का जादू चलाने वाली संचारी सेनगुप्ता खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वो धनबाद से हैं और वहां के लोग उनके लिए खूब प्यार भेज रहे हैं
कन्हैया कुमार, धनबाद
टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सबसे दिग्गज सिंगर्स को एकसाथ लाता है। शो में देश के कोने-कोने से होनहार सिंगर्स आते हैं और अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसी ही एक टैलेंटेड सिंगर आई हैं, जिनका नाम है संचारी सेन गुप्ता। देश के हर कोने में बहुत सारे टैलेंट्स हैं। खासकर धनबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसी में एक और नया उभरता नाम जुड़ गया है धनबाद में अपना बचपन गुजारने वाली संचारी सेन गुप्ता का।
धनबाद की संचारी का क्रेज
संचारी (Sanchari Sengupta) अभी ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में धूम मचा रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से वह सबको मोहित भी कर रही हैं। इंडियन आइडल में संचारी हर सप्ताह जीत की ओर कदम बढ़ा रही हैं। संचारी की परफॉर्मेंस देखकर धनबाद के लोग उन्हें जमकर वोट भी कर रहे हैं।
नाना के साथ सीखती थीं संगीत
संचारी कोलकाता की रहने वाली हैं। धनबाद लोहारकुल्ही में उनके नाना विजय कुमार सेनगुप्ता रहते हैं। बचपन में वह यहीं रहकर संगीत सीखती थीं। उनके नाना उन्हें लोहारकुल्ही से बैंक मोड़ तक प्रैक्टिस करवाने ले जाया करते थे। नाना अगर नहीं रहते तो संचारी के मामा प्रेमाशीष सेनगुप्ता उन्हें लेकर जाया करते थे।
जीत चुकी हैं ये शोज
संचारी बचपन से ही कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। 2011 में संचारी इटीवी बांग्ला में एक सिंगिंग कॉम्पटिशन जीती थीं। 2012 में उन्हें नेशनल बाल श्री अवार्ड मिला था। 2014 में पोगो अमेजिंग किड्स के अवार्ड से नवाजा गया था। 2020 में वो स्टार जलसा सुपर सिंगर की विजेता रही हैं।
गया सिंह की लिट्टी है पसंद
संचारी सेन गुप्ता बताती हैं कि धनबाद तो उनका छूट गया मगर आज भी कोर्ट मोड़ पर गया सिंह की लिट्टी वह काफी पसंद करती हैं। जब भी धनबाद अपने मामा के घर आती हैं, तो गया सिंह की लिट्टी खाए बिना वापस कोलकाता नहीं जाती हैं। उनके मामा प्रेमाशीष सेन गुप्ता ने बताया कि संचारी जब छोटी थीं तो उन्हें टाकिज में भी काफी सिनेमा दिखाया है। संचारी की मां पुष्पिता सेनगुप्ता एक घरेलु महिला है। वहीं उनके पिता सुदिप्ता सेनगुप्ता सरकारी नौकरी करते हैं।