भारतीय शख्स की ऑस्ट्रेलियाई पत्नी ने देसी अंदाज़ में उठाई गठरी, बोली – भारतीय संस्कृति से है लगाव

Indiatimes

अगर कोई विदेशी हमारे भारत में आकर कोई देसी काम करता हुआ नजर आता है तो उसके द्वारा किया गया वह काम, उसका अंदाज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय-ऑस्ट्रेलियन कपल का एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला सिर पर घास का गठरी उठाए नजर आई. अब सोशल मीडिया यूजर्स कपल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी एक घास का बोझ अपने पति की मदद से सिर पर रखती है. इस वीडियो को लवलीन वत्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह अकाउंट महिला के पति का ही है. इस वीडियो को 79 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.

Desi husbandPB

पत्नी कर्टनी को है भारतीय संस्कृति से प्यार

बता दें कि यह कपल ऑस्ट्रेलिया में रहता है. जो दुर्गापूजा के मौके पर भारत अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने आया है. हरियाणा के पानीपत के रहने वाले लवलीन वत्स ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली कोर्टनी से शादी की है. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है. यह कपल अपने बच्चों के संग भारत अपने परिवार के पास आया हुआ है.

Desi husbandInstagram

कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो डालता रहता हैं. इन दोनों को लोग खूब प्यार भी देते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, लवलीन इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी के करने के बाद स्टडी वीजा पर आगे की पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. इसके बाद वहीं बस गए. साल 2013 में उन्होंने कर्टनी से विवाह किया था.

मीडिया खबरों के मुताबिक, कोर्टनी को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है. उन्हें टूटी-फूटी हिंदी भी बोलनी आती है.

Desi husbandAajtak

वह कई सारे भारतीय व्यंजनों को बना लेती हैं. वहीं लवलीन के माता-पिता भारत में ही रहते हैं. लवलीन समय निकालकर उनसे मिलने आया करते हैं. इस बार दुर्गापूजा पर वे अपनी पत्नी और बच्चों समेत परिवार के पास भारत आए हुए हैं. इस बीच उनकी पत्नी कर्टनी गांव के खेत खलिहानों में मौज मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. उनके वीडियो देख लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा “ईश्वर आप दोनों को सदा खुश रखे.” दूसरे यूजर ने लिखा “भगवान से प्रार्थना है कि आप दोनों की जिंदगी ऐसे ही हंसी खुशी गुजरे.”  तीसरे यूजर ने लिखा “ये भाई कितना भी दूर पहुंच गया हो, लेकिन ग्राउंड टच बंदा है.”