अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 49 वर्षीय नील मोहन दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग शेयरिंग प्लेटफार्म यूटयूब के नए सीईओ होंगे। इससे पहले मोहन सुसान वोजिकी यू टयूब के सीईओ थी।
9 साल अपनी सेवाएं देने के बाद मोहन सुसान वोजिकी ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद यू टयूब में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात उनके ही सहयोगी नील मोहन को नया सीईओ बनाया गया है। नील मोहन उन भारतीय मूल के सीईओ की सूची में शामिल हो गए हैं, जो विश्व भर की नामी कंपनियों का कार्यभार संभाल रहे हैं।
कौन हैं नील मोहन….
यू टयूब के नए सीईओ नील मोहन अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में सैटल हैं। 1996 में अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की। इसके पश्चात 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिअी ग्रैजुएट स्कूल of बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
काबलियत के दम पर नील गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर चुके हैं। 2013 में नील को गूगल ने टविटर में न जाने की एवज में 100 मिलियन डाॅलर का बोनस भी दिया था।