इंडियन प्रिडेटर सीरीज का तीसरा सीजन ‘मर्डर इन अ कोर्टरूम’ 28 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
Indian Predator Season 3: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज इंडियन प्रिडेटर (Indian Predator) का तीसरा सीजन जल्दी ही आने वाला है. इंडियन प्रिडेटर की तीसरी सीरीज का नाम ‘मर्डर इन अ कोर्टरूम’ (Murder In A Courtroom) है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है.सीरीज के इस सीजन में एक खूंखार हत्या की कहानी दिखाई जाने वाली है. इससे पहले के दो सीजन ‘द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर’ और ‘द बुचर ऑफ दिल्ली’ में भी दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई थी. अब इस सीरीज के तीसरे सीजन ‘मर्डर इन अ कोर्ट रूम’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. क्योंकि, यह कहानी है एक ऐसे सीरियल रेपिस्ट और मर्डरर की जिसकी बस्ती के हर घर में विक्टिम थी.
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘इंडियन प्रिडेटर’ के पहले सीजन ‘द बुचर ऑफ दिल्ली’ की कहानी एक एक ऐसे किलर की कहानी थी, जिसका खौफ पूरी दिल्ली में था. चंद्रकांत झा नाम के इस शख्स ने पूरी दिल्ली का दिल दहला दिया था. वहीं सीरीज के दूसरे सीजन ‘द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर’ में उत्तर प्रदेश के ‘राजा कोलंदर’ की खौफ भरी कहानी थी, जिसने लोगों की रूह कंपा दी थी.
अब, तीसरे सीजन में महाराष्ट्र के ‘अक्कू यादव’ की कहानी दिखाई जाने वाली है, जो एक खूंखार अपराधी है और वह कस्तूरबा नगर स्लम का ऐसा नाम था, जिसके लिए किसी की हत्या, वसूली जैसे अपराधों की कोई कीमत नहीं थी. अक्कू यादव का नाम एक भयावह सपने की तरह था. इस अपराधी पर आरोप था कि उसने 1-2 या 10 नहीं, 40 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया और कई को सालों तक मॉलेस्ट किया. कई की हत्या का आरोप भी उसके सिर पर था.
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि कस्तूरबा नगर स्लम के हर दूसरे घर में अक्कू यादव की विक्टिम थी. यानी उसने स्लम में रहने वाली लगभग हर महिला को अपना शिकार बनाया था. उसने सिर्फ जवान महिलाओं को ही नहीं, छोटी बच्चियां और बुजुर्ग महिलाओं के साथ भी क्रूरता की.
अपराध की हर सीमा लांघने वाले अक्कू यादव की जब 2004 में नागपुर की जिला अदालत में पेशी होनी थी, चेहरे को ढंके सैकड़ों महिलाएं कोर्ट में दाखिल हुईं और लाल मिर्च फेंकना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि, इन महिलाओं ने अक्कू पर पत्थर और हथियारों से इतने वार किए कि 15 मिनट में हर तरफ खून ही खून था. कोर्ट की दीवारें और फर्श खून से रंग चुके थे और अक्कू की जान जा चुकी थी. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 अक्टूबर को स्ट्रीम होने जा रही है.