आईआरसीटीसी (IRCTC) दिल्ली से जगन्नाथ पुरी के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Tourist Train) चला रही है। आठ दिन की यात्रा में यह ट्रेन यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के मंदिरों के दर्शन कराएगी। इस टूर की राशि का भुगतान आसान किस्तों में भी किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने पेटीएम (Paytm) और रेज़रपे (Razorpay) से हाथ मिलाया है।
दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन यात्रा के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी जहां काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) ज्योतिर्लिंग मंदिर एवं कोरिडॉर तथा गंगा घाट पर आरती का दर्शन किया जा सकेगा। वाराणसी से चलकर यह ट्रेन वैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham) पहुंचेगी जहां ज्योतिर्लिंग मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन का अगला पड़ाव जगन्नाथ पुरी (Puri) होगा जहां पर्यटकों को होटलों में दो रात्रि का विश्राम कराया जाएगा। साथ ही यहां दो दिनों के भ्रमण के दौरान पर्यटकों को जगन्नाथ पुरी धाम मंदिर और कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर के कलिंग काल में निर्मित प्राचीन विरासत मंदिरों का भ्रमण भी बसों से कराया जाएगा। यह ट्रेन अपने अंतिम पड़ाव, बिहार स्थित गया धाम पहुंचेगी जहां विष्णुपद मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। गया से चलकर आठवें दिन ट्रेन दिल्ली वापस पहुंच जाएगी।
कितना है किराया
इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 4,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। यह एसी ट्रेन में एसी थ्री टियर कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार में बनाया गया शाकाहारी भोजन यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन और यात्रा की जानकारी के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। साफ टॉयलेट के साथ ही सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। आईआरसीटीसी ने आठ दिनों की यात्रा के लिए किराया 28,560 रुपये निर्धारित किया है। सरकार और पीएसयू के कर्मचारी एलटीसी सुविधा (LTC) का लाभ भी उठा सकते हैं।
आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने और ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम और रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है। इससे टूर की राशि का भुगतान आसान किस्तों में भी किया जा सके। यह सुविधा डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट