उत्तर पश्चिम रेलवे की 6 ट्रेनें जून में रहेंगी रद्द: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) का जोधपुर मंडल जून माह में मेगा ब्लॉक लेगा जिसके कारण इसका असर 34 ट्रेनों पर पड़ेगा. जून माह में कुछ समय के लिये जोधपुर मंडल की लंबी दूरी की 6 ट्रेनें रद्द (Trains canceled) रहेंगी.
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) एक बार फिर से बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है. दोहरीकरण कार्य के कारण लिये जा रहे इस ब्लॉक का असर 34 ट्रेनों पर पड़ेगा. इस कारण जून के पहले सप्ताह से लेकर जून के अंत तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से लंबे समय बाद इतना बड़ा ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द (Trains canceled) रहेंगी और 8 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी. वहीं 18 ट्रेनों का मार्ग बदला जायेगा. अगर आप भी जून के महीने में जोधपुर मंडल से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन नंबर डालकर रेलवे की वेबसाइट पर चेक करके ही निकलें. अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार देश के सभी रेलवे जोन यार्ड रि-मॉडलिंग और दोहरीकरण के कार्यों के चलते अक्सर ब्लॉक लेते हैं. इस दौरान निर्माण और तकनीकी कार्यों को पूरा किया जाता है. इसके कारण ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है. आम तौर पर ये ब्लॉक 2 से 5 ट्रेनों पर असर डालते हैं लेकिन इस बार इसका असर 34 ट्रेनों पर पड़ेगा. इसके चलते हजारों यात्री प्रभावित होंगे. ये काम जोधपुर मंडल में किया जा रहा है. इससे जोधपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा.