अमेरिका-चीन की महिलाओं से कहीं ज्यादा अमीर हैं भारतीय महिलाएं, रखती हैं अपने पास 21 हजार टन सोना

Indiatimes

हो सकता है अमेरिका, रूस, चीन टेक्नोलॉजी के मामले में भारत से आगे हो, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसमें भारत का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. पौराणिक काल में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, जिसे आज भी भारतीय महिलाओं ने बनाए रखा है. क्योंकि भारत की महिलाएं पूरी दुनिया में सोना खरीदने की रेस में सबसे आगे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में हुए विश्व स्वर्ण परिषद की सर्वे रिपोर्ट कहती है.  

दुनियाभर में भारतीय महिलाओं के पास सबसे ज्यादा सोना

 The TelegraphThe Telegraph

WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 24 हजार टन सोना इकट्ठा है और इसमें से करीब 21 हजार टन सोना भारतीय महिलाओं के पास है. वहीं करीब 22 हजार टन सोना इंडियन वुमेन ज्वैलरी के रूप में पहन रही हैं. इस हिसाब से विश्वभर की महिलाओं के पास जमा सोने का यह 11 फीसदी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल तमिलनाडु जैसे राज्य में 28% सोना है.

दुनिया के अन्य देश की महिलाएं कितना सोना रखती हैं?

 Kalinga TVKalinga TV

सोना खरीदने के मामले में भारतीय महिलाओं का मुकाबला नहीं है. इंडियन फैमिली में गोल्ड आमतौर पर करीब 80 पर्सेंट ज्वैलरी के तौर पर बनवाया जाता है. वहीं भारत में आपको हर दूसरी महिला के शरीर पर 5 या 10 ग्राम सोना तो जरूर मिल जाएगा. भारतीय महिलाओं के बाद अमेरिकी महिलाओं का नंबर आता है जिनके पास 8,133 टन सोना पाया जाता है. वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी (3,362 टन) की, चौथे पर इटली (2,451 टन), 5वें पर फ्रांस (2,436 टन), 6वें पर रूस (2,298 टन), 7वें पर चीन ( 1,948 टन) और 8वें पर स्वीजरलैंड (1,040 टन) है.    

करीब 21 हजार टन सोना लॉकर में रखती हैं भारतीय महिलाएं

 The Hindu Business LineThe Hindu Business Line

भारतीय घरों में हर तीज-त्योहार में या शादी-ब्याह में गोल्ड का बहुत महत्व होता है. धनतेरस हो या अक्षय तृतीया भारतीय महिलाएं सोना खरीदने में कभी पीछे नहीं रहती हैं क्योंकि सोना खरीदना उनके लिए इन्वेस्टमेंट की तरह है. वहीं भारतीय महिलाओं के बाद भारत के मंदिरों को सोने का भंडार माना जाता है. करीब 2500 टन सोना मंदिरों के पास है. केरल के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 1300 टन सोना और तिरुपति बालाजी में 250-300 टन तक सोना है. 

साल 2020 में भारत ने किया 1.6 टन सोने का उत्पादन

 Khaleej TimesKhaleej Times

आपको बता दें कि भारत में सोने का उत्पादन कर्नाटक और बिहार में सबसे ज्यादा होता है. नेशनल मिनरल इंवेटरी डेटा के मुताबिक, भारत में 501.83 मिलियन टन सोने का भंडार है. बिहार में करीब 222.8 मिलियन टन सोना पाया जाता है. वहीं कर्नाटक में 103 मिलियन टन सोने का भंडार है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, साल 2020 में भारत ने केवल 1.6 टन सोने का उत्पादन किया था.