देश के कई शीर्ष पहलवानों दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कुश्ती महासंघ (Wrestler Federation of India) के प्रमुख बृज भूषण सिंह को हटाया जाए और उन्हें गिरफ़्तार किया जाए. 28 अप्रैल यानि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ़ दो FIR दर्ज किए, एक FIR में POCSO Act भी लगाया गया है. वहीं बृज भूषण सिंह ने शनिवार को कहा कि वो निर्दोष हैं, इस्तीफ़ा नहीं देंगे.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
देश के शीर्ष पहलवान लगभग एक हफ़्ते से जंतर मंतर पर विरोध कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृज भूषण सिंह के खिलाफ़ दो FIR दर्ज किए गए. Times Now News की रिपोर्ट के अनुसार, पहला केस POCSO Act और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. दूसरी FIR एक दूसरे महिला पहलवान की शिकायत पर दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी है. 21 अप्रैल को दोनों पहलवानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वो बृज भूषण सिंह के खिलाफ़ FIR करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने रोका खाना-पानी
बजरंग पुनिया ने शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में पुनिया ने कहा कि उनकी दिल्ली पुलिस के ACP से बात हुई. पुनिया ने बताया कि पुलिस ने खाना-पानी रोक रखा है. पुलिस ने लाइट काट दी और गेट भी बंद कर दिया. देश के लिए कई मेडल जीत चुके बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर कितना दबाव है कि उन्हें ऐसी हरकत करनी पड़ रही है.
पहलवानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रेशर बना रही है. धरना शांतिपूर्ण चल रहा है लेकिन दिल्ली पुलिस जगह खाली करने के लिए प्रेशर बना रही है.
WFI चीफ़ ने कहा- इस्तीफ़ नहीं दूंगा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कुश्ती महासंघ प्रमुख बृज भूषण सिंह ने कहा कि वो निर्दोष हैं और हर तरह की जांच में कोपरेट करेंगे. बृज भूषण सिंह ने कहा, ‘महीनों से मुझ पर इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं. इससे मेरे परिवार को समर्थकों को ठेस पहुंच रही है लेकिन मैं निश्पक्ष जांच चाहता हूं. चार महीने पहले उन्होंने लोगों को मेरे खिलाफ़ भड़काया और नए लोग लाते गए. मैंने हमेशा सरकार का सम्मान किया है. वो कह रहे हैं कि मुझे जेल होनी चाहिए.’
बृज भूषण सिंह ने इशारों में कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने का इल्ज़ाम लगाया. उन्होंने कहा कि इस सब के पीछे ‘एक परिवार, एक बिज़नेसमैन’ का हाथ है.
भाजपा के कई विधायकों और देश के कई नागरिकों ने भी बृज भूषण सिंह पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. कुछ नेताओं ने पहलवानों के विरोध को प्री-प्लान्ड इवेंट बताया.